ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी का यह कारनामा सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जमकर हो रही तारीफ

उन्नाव पुलिस सुर्खियों में है क्योंकि ट्रैफिक प्रभारी अरविंद पाण्डेय की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वो जख्मी बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बिठाकर इलाज कराने ले गए साथ ही उनका इलाज भी करवाया। दरअसल यह शहर के बदरका चौराहे की घटना है जहां पर एक ट्रकचालक द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव से एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर कह सकते हैं कि इंसानियत अभी जिंदा है। कुछ ऐसी ही तस्वीर शुक्रवार को उन्नाव से सामने आई है जो लगातार पुलिस के व्यवहार पर सवाल खड़ा करते थे। वहीं अब इस तस्वीर को देखने के बाद पुलिस के प्रति विचार बदल जाएंगे क्योंकि एक बुजुर्ग जैसे ही जख्मी हुए तो उसका दर्द शहर के ट्रैफिक प्रभारी ने समझा और उसे तुरंत उठाकर अपनी गाड़ी से ले जाते हैं। साथ ही बुर्जुग व्यक्ति का इलाज भी कराते है। यूपी ट्रैफिक पुलिस की यह तस्वीर अलग-अलग तरह से लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब वह पुलिस नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश की नई पुलिस है।

बुजुर्ग के परिजनों को किया सूचित
सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की मददगार बनी है उन्नाव पुलिस अब सुर्खियों में है क्योंकि ट्रैफिक प्रभारी अरविंद पाण्डेय की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वो जख्मी बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बिठाकर इलाज कराने ले गए। दरअसल यह शहर के बदरका चौराहे की घटना है जहां पर एक ट्रकचालक द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति विजय जिनकी उम्र करीब 65 वर्ष घायल हो गये। तभी मौके पर यातायात व्यवस्था में लगे प्रभारी यातायात उप निरीक्षक अरविंद पाण्डेय द्वारा तत्काल बुजुर्ग को गोद मे उठाकर मौके पर ही अपने वाहन से नजदीक के नर्सिंग होम मे ले जाकर उपचार कराया तथा बुजुर्ग के परिजनों को सूचित कर इस हादसे की जानकारी दी। 

Latest Videos

लोगों के मन में गलत धारणा होगी तब्दील
पुलिस की त्वरित सहायता को देखकर बुजुर्ग व्यक्ति व स्थानीय लोगों द्वारा यातायात प्रभारी की सराहना की जा रही। अभी तक लोगों में धारणा बनी थी कि पुलिस खराब होती, अत्याचार करती, सुनती नहीं साथ ही बहुत ही मनमानी करती हैं। वहीं अब इस तरह की फोटो सामने आने के बाद लोगों कि विचारधारा बदली है और पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ा है। वहीं उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कहा है कि पुलिस लगातार लोगों की मदद कर रही है। लोगों का सहारा बनी हुई है इस तरह से फोटो आने के बाद लोगों में एक संदेश जा रहा है जो लोगों में पुलिस को लेकर धारणा बनी है। इस तरह की फोटो देखने के बाद कहीं ना कहीं उन लोगों की धारणा भी बदलेगी। ट्रैफिक प्रभारी अरविंद पांडे ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। 

संघ की बैठक जारी, गांव गांव तक शाखा की पहुंच से लेकर दलितों को साथ लाने तक पर हो रहा मंथन

सीएम योगी के बुलडोजर को रोकने पहुंचे भाजपा विधायक नीरज बोरा, LDA अफसरों ने नहीं मानी बात

ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'