ये है लिपस्टिक गन, महिलाओं की बढ़ाएगी खूबसूरती, बटन दबाते ही आएगी पुलिस

Published : Jan 08, 2020, 07:39 PM IST
ये है लिपस्टिक गन, महिलाओं की बढ़ाएगी खूबसूरती, बटन दबाते ही आएगी पुलिस

सार

यह पूरी तरीके से मोबाइल से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट होती है। इस लिपस्टिक गन की खास बात यह है कि लिपस्टिक के अंदर ही एक गन है। इसमें एक ही बटन है। जिससे फायर भी होगा और 112 को कॉल भी चला जाएगा।   

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ।  युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने महिलाओं ओर युवतियों के लिए लिपस्टिक गन तैयार की है, जो युवतियों और महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही छेड़खानी करने वाले मनचलों को सबक भी सिखाएगी। इतना ही नहीं इससे 112 नंबर को कॉल भी कर सकते हैं।

एक ही बटन से सुरक्षा और पुलिस को कॉल
लिपस्टिक गन चार्जेबल डिवाइस है। यह पूरी तरीके से मोबाइल से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट होती है। इस लिपस्टिक गन की खास बात यह है कि लिपस्टिक के अंदर ही एक गन है। इसमें एक ही बटन है। जिससे फायर भी होगा और 112 को कॉल भी चला जाएगा। 

एक महीने में तैयार हुआ लिपस्टिक गन
श्याम चौरसिया ने बताया कि इस लिपस्टिक को बनाने में करीब एक महीने लगा। इसे बनाने में करीब से 600 रुपए करीब लागत आई है। इस लिपस्टिक से आवाज भी निकलेगी। दावा है कि इसकी आवाज काफी दूर आवाज सुनी जा सकती है।

वूमेन सेफ्टी के लिए बनाया लिपस्टिक गन 
इस लिपस्टिक गन को बनाने वाले श्याम चौरसिया का कहना है कि उन्होंने वूमेन सेफ्टी के लिए लिपस्टिक गन तैयार की है। अगर लड़कियां किसी प्रॉब्लम में हैं तो उन्हें सिर्फ एक बटन दबाना है और 112 को समय रहते कॉल जाएगा। पुलिस तत्काल उन्हें सुरक्षा दे सकेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में क्यों हो रहा बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, छावनी में तब्दील काशी
गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक