विपिन को भरोसा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी मांग पर ध्यान देंगे। जिससे उनका भी एक वैवाहिक जीवन हो सके। हरदोई में विपिन अर्कवंशी एक नर्सरी में काम करता है। विपिन अर्कवंशी का कहना है कि लम्बाई कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही है। वह अपने दो भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं।
लखनऊ (Uttar Pradesh)। लंबाई के कारण शादी न होने से परेशान एक शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में गुहार लगाई है। भरोसा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के रुचि ले लेने के बाद उनका विवाह हो जाएगा।
तीन फीट की है लंबाई
हरदोई के के रद्धेपुरवा निवासी विपिन तीन फीट की लंबाई होने से परेशान हैं। वो अर्कवंशी एक नर्सरी में काम करता है। हर महीने पांच हजार रुपया सैलरी मिलती है। वह घर से भी सम्पन्न हैं। घर के साथ एक दुकान भी है।
सीएम से लगाई गुहार
शादी के लिए परेशान विपिन के घर वालों में तमाम जगह प्रयास किया, लेकिन लम्बाई बाधक बन रही है। विवाह के लिए हरदोई में सभी सरकारी कार्यालय में गुहार लगाने के बाद विपिन को बस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही मदद मिलने की उम्मीद है।
सीएम से विपिन को है भरोसा
विपिन को भरोसा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी मांग पर ध्यान देंगे। जिससे उनका भी एक वैवाहिक जीवन हो सके। हरदोई में विपिन अर्कवंशी एक नर्सरी में काम करता है। विपिन अर्कवंशी का कहना है कि लम्बाई कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही है। वह अपने दो भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं।