सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच, खुफिया विभाग हुआ सक्रिय

Published : May 22, 2020, 12:47 PM ISTUpdated : May 22, 2020, 01:15 PM IST
सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच, खुफिया विभाग हुआ सक्रिय

सार

यूपी पुलिस के पास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मैसेज आया है। यूपी 112 के हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी का ये मैसेज आया है। इसमें सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी पुलिस के पास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मैसेज आया है। यूपी 112 के हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी का ये मैसेज आया है। इसमें सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मैसेज की जानकारी होते जी पुलिस के आलाधिकारियों के होश उड़ गए।आननफानन में खुफिया टीमें एक्टिव हो गईं। वहीं पुलिस ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

बता दें कि लखनऊ स्थित डायल 112 के मुख्यालय में उस समय हडकम्प मच गया जब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को मोबाइल नंबर 8828453350 से जान से मारने की धमकी देने वाला एक मैसेज आया। डायल 112 के हेल्पडेस्क के नंबर पर आए इस  मैसेज की जानकारी होते ही आलाधिकारियों को होश उड़ गए। मैसेज की जांच शुरू करते हुए गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज करवाई गई। वहीं खुफिया विभाग भी सतर्क हो गया है। 

 

एक विशेष वर्ग के लिए बताया खतरा 
मैसेज में सीएम योगी आदित्यनाथ को एक विशेष वर्ग के लिए खतरा बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति और मोबाइल नंबर का ज़िक्र कर एफआईआर दर्ज कर ली है। 21 मई की रात 12:32 पर ये धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज आया था। इसकी शुरुआती जांच के बाद इंस्पेक्टर गोमतीनगर की तरफ से थाने में एफआईआर लिखवा दी गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (1)(b),506 और 507 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच में पुलिस की टीमें लग गई हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी