एक्सीडेंट में बेटे की मौत, चेहरा भी नहीं देख पाया था पिता और एक साथ उठी 3 अर्थियां

Published : Oct 22, 2019, 05:39 PM IST
एक्सीडेंट में बेटे की मौत, चेहरा भी नहीं देख पाया था पिता और एक साथ उठी 3 अर्थियां

सार

यूपी के कानपुर में एक्सीडेंट में बेटे की मौत की खबर सुनकर उसके पास जा रहे पिता और चचेरे भाई की भी एक्सीडेंट में मौत हो गई। परिवार में तीन लोगों की मौत के बाद घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, हादसे में मृतक के बड़े भाई समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

कानपुर (Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में एक्सीडेंट में बेटे की मौत की खबर सुनकर उसके पास जा रहे पिता और चचेरे भाई की भी एक्सीडेंट में मौत हो गई। परिवार में तीन लोगों की मौत के बाद घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, हादसे में मृतक के बड़े भाई समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

क्या है पूरा मामला
बांदा जिले के छोटी बाजार के रहने वाले फूलचंद्र गुप्ता का बेटा अनमोल कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहा था। वो कानपुर में शारदा नगर में बहन पूजा के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक, छात्र के मोबाइल में कुछ खराबी आ गई थी, सोमवार रात मोबाइल सही करवाने के लिए छात्र साइकिल से जा रहा था। लेकिन रास्ते में ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने उसे तत्काल रिजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक की बहन और परिजनों को दी।

बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता फूलचंद्र बांदा से बोलेरो से परिवार के साथ कानपुर के लिए निकले। चिल्लापुल के पास गाड़ी खड़े डंफर से टकरा गई। हादसे में फूलचंद्र और अनमोल का चचेरे भाई रवि की मौत हो गई। जबकि, हर्षित, चालक संजय, कक्कू घायल हो गए। 

परिवार को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने दिए पैसे
जानकारी के मुताबिक, मृतक का परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है। परिवार के पास घायलों के इलाज और मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं है। बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। मृतक के परिवार की मदद के लिए कानपुर पुलिस के कई अधिकारी भी सामने आए हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की गलियों में घूमते हुए CM मोहन यादव ने खाई सबसे फेमस डिश, बोले-गजब का स्वाद
इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025: 1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, हापुड़ बनेगा दिल्ली-एनसीआर का नया हब