वैवाहिक समारोह से लौट रहे दोस्तों के साथ हुआ हादसा, मौत के इस मंजर को देखकर सभी के उड़े होश

Published : May 15, 2022, 04:41 PM ISTUpdated : May 15, 2022, 05:50 PM IST
वैवाहिक समारोह से लौट रहे दोस्तों के साथ हुआ हादसा, मौत के इस मंजर को देखकर सभी के उड़े होश

सार

इटावा सदर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम सराय दयानत के तीन युवकों की रविवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों एक तिलक कार्यक्रम में शरीक होकर घर वापस आ रहे थे।


इटावा :  इटावा सदर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम सराय दयानत के तीन युवकों की रविवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों एक तिलक कार्यक्रम में शरीक होकर घर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में एक ट्रैक्टर से उनकी कार टकरा गई। कार में चार युवक सवार थे, जिनमें तीन की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला 
ग्राम सराय दयानत निवासी बाबू लाल कुशवाहा की बेटी का तिलक मैनपुरी क्षेत्र में गया था। गांव के ही चार दोस्त जिनमें धीरज उम्र 18 वर्ष, अंकित की उम्र 20 वर्ष, तेजपाल उम्र 22 वर्ष व नीरज की उम्र 17 वर्ष वैगनआर कार से बड़ी खुशी के साथ तिलक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। प्रोग्राम संपन्न होने  के बाद सभी दोस्त वापस घर की ओर लौट रहे थे, तभी मैनपुरी जनपद के ही थाना करहल क्षेत्र में सड़क पर चल रहे ट्रैक्टर से उनकी कार टकराकर पलटकर गई। 

चार में से तीन दोस्तों ने दुनिया को कहा अलविदा 
घटनास्थल पर दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य लोगों को सैफई के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसमें इलाज के दौरान तीसरे की भी मौत हो गई है। वहीं बताया जा रहै है कि चौथे दोस्त नीरज जिसकी उम्र 17 साल है वह अभी भी गंभीर हालत में है और ज़िंदगी मौत के बीच झूल रहा है। तीनों दोस्तों के शवों का इटावा के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।इधर हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इलाके में पसरा मातम
जानकारी के मुताबिक मृतक तेजपाल की शादी 4 साल पहले हो चुकी थी। उसके ढाई साल का एक मासूम बेटा भी है। वह शटरिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। दूसरा दोस्त धीरज ने इंटरमीडिएट की एग्जाम की परीक्षा दी थी। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
तीसरा दोस्त अंकित पॉलिटेक्निक कर रहा था। वह अपने दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। सबसे होनहार होने की वजह से माता-पिता उसे इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आज गांव में तीनों दोस्तों के शवों को देखकर हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई।

दारोगा और थाना प्रभारी के बीच चली लाठियां, एसपी ने की कार्रवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा
बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद