घर से बकरी चराने गए थे तीन मासूम, तालाब में डूबे; तीनों की हुई मौत

 उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नगरौर गांव में बकरी चराने गए तीन बालक की खेलने के दौरान तालाब में गिरने से मौत हो गई। तीन मासूमों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 11:56 PM IST

बहराइच. उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नगरौर गांव में बकरी चराने गए तीन बालक की खेलने के दौरान तालाब में गिरने से मौत हो गई। तीन मासूमों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक- देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरौर में कई भट्ठे स्थित हैं। भट्ठे में मिट्टी खोदाई के बाद बारिश के दौरान पानी भर गया था। बुधवार देर शाम को बकरी चराने गए गांव के 10 साल के आसिफ, आठ साल के मुहम्मद शादाब व नौ साल के सहाने आलम खेलने के दौरान गड्ढे में गिर गए।

गड्ढा गहरा होने के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकलवाया। देहात कोतवाल बृजेश पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this article
click me!