घर से बकरी चराने गए थे तीन मासूम, तालाब में डूबे; तीनों की हुई मौत

Published : Oct 01, 2020, 05:26 AM IST
घर से बकरी चराने गए थे तीन मासूम, तालाब में डूबे; तीनों की हुई मौत

सार

 उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नगरौर गांव में बकरी चराने गए तीन बालक की खेलने के दौरान तालाब में गिरने से मौत हो गई। तीन मासूमों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच. उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नगरौर गांव में बकरी चराने गए तीन बालक की खेलने के दौरान तालाब में गिरने से मौत हो गई। तीन मासूमों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक- देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरौर में कई भट्ठे स्थित हैं। भट्ठे में मिट्टी खोदाई के बाद बारिश के दौरान पानी भर गया था। बुधवार देर शाम को बकरी चराने गए गांव के 10 साल के आसिफ, आठ साल के मुहम्मद शादाब व नौ साल के सहाने आलम खेलने के दौरान गड्ढे में गिर गए।

गड्ढा गहरा होने के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकलवाया। देहात कोतवाल बृजेश पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!