स्तनपान कराते समय मां को आई नींद, 3 महीने के मासूम की दर्दनाक मौत

Published : Sep 10, 2019, 12:41 PM ISTUpdated : Sep 10, 2019, 01:07 PM IST
स्तनपान कराते समय मां को आई नींद, 3 महीने के मासूम की दर्दनाक मौत

सार

पुलिस की तरफ से कोई बयान अभी सामने नहीं आया है। परिवारवाले इसे हादसा बता रहे हैं।

आगरा (उत्तर प्रदेश). यूपी के आगरा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्तनपान कराने के दौरान तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद मां बेसुध होकर बार-बार बेहोश हो जा रही है। 

मामला खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले भारत सिंह सोमवार को पत्नी सरिता और तीन महीने के बच्चे के साथ सो रहे थे। सरिता ने बताया, देर रात बच्चे के रोने पर मैं उसे स्तनपान करा रही थी। उस दौरान कब मेरी आंख लग गई, कुछ पता नहीं चला। करवट लेने पर बच्चा मेरे नीचे दब गया। सुबह जब उठी तो देखा बच्चा मेरे नीचे दबा था। उसके अंदर कोई हलचल नहीं होने पर मैं घबरा गई और परिवारवालों को इसके बारे में बताया। इसके बाद बच्चे को हम सीएचसी बाह ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं, पुलिस की तरफ से कोई बयान अभी सामने नहीं आया है। परिवारवाले इसे हादसा बता रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी