
प्रयागराज. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है। इसके खतरे को देखते हुए भारत समेत विश्व के करीब 115 देश इस वक्त लॉकडाउन में हैं। लेकिन फिर भी रोजाना कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को प्रयागराज में तीन नए मामले सामने आए हैं। जिन तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसमें से दो शंकरगढ़ इलाके के रहने वाले सगे भाई है जबकि तीसरा शिवकुटी का रहने वाला शख्स बताया जा रहा है।
मुंबई से ई-पास बनवाकर प्रयागराज आए थे दोनों भाई
बतादें कि पिछले ही हफ्ते इंडोनेशियाई नागरिक के कोरोना निगेटिव आने के बाद प्रयागराज को कोरोना फ्री घोषित किया गया था। लेकिन अब एक साथ तीन नए मामले सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है। जिन दो भाईयों में संक्रमण की पुष्टि हई है वे पिता की मौत के बाद मुंबई से ई-पास बनवाकर 29 अप्रैल को प्रयागराज आए थे। प्रशासन ने राज्य के बाहर से आने के कारण गुरूवार को इनकी मेडिकल जांच कराई, जांच में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं तीसरा शख्स अपने दोस्त को छोड़ने वाराणसी गया था। जहां से आने के बाद उसे पता चला कि उसका दोस्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वाराणसी पुलिस की सिफारिश पर उसकी भी जांच की गई जहां उसमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हॉटस्पॉट इलाकों को किया गया सील
जिन दो इलाकों में कोरोना का केस मिला है, उन्हें अब हॉटस्पॉट के तौर पर तब्दील कर सील किया जा रहा है। हालांकि जिन दो भाईयों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वे शहर से 50 किलोमीटर दूर रहते हैं। यह एक ग्रामीण इलाका है। प्रशासन ने एहतिआतन बरतते हुए इलाके के तीन किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है।
वहीं एक अन्य मामले में शहर के एक किलोमीटर के दायरे को सील किया गया है। सील किए गए जगहों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद रहेंगी और किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।