टोटली कोरोना फ्री हो गया था यूपी का ये जिला, मुंबई से पिता के अंतिम संस्कार में आए भाई और फिर...

पिछले ही हफ्ते इंडोनेशियाई नागरिक के कोरोना निगेटिव आने के बाद प्रयागराज को कोरोना फ्री घोषित किया गया था। लेकिन अब एक साथ तीन नए मामले सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 9:01 PM IST

प्रयागराज. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है। इसके खतरे को देखते हुए भारत समेत विश्व के करीब 115 देश इस वक्त लॉकडाउन में हैं। लेकिन फिर भी रोजाना कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को प्रयागराज में तीन नए मामले सामने आए हैं। जिन तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसमें से दो शंकरगढ़ इलाके के रहने वाले सगे भाई है जबकि तीसरा शिवकुटी का रहने वाला शख्स बताया जा रहा है। 

मुंबई से ई-पास बनवाकर प्रयागराज आए थे दोनों भाई
बतादें कि पिछले ही हफ्ते इंडोनेशियाई नागरिक के कोरोना निगेटिव आने के बाद प्रयागराज को कोरोना फ्री घोषित किया गया था। लेकिन अब एक साथ तीन नए मामले सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है। जिन दो भाईयों में संक्रमण की पुष्टि हई है वे पिता की मौत के बाद मुंबई से ई-पास बनवाकर 29 अप्रैल को प्रयागराज आए थे। प्रशासन ने राज्य के बाहर से आने के कारण गुरूवार को इनकी मेडिकल जांच कराई, जांच में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Latest Videos

वहीं तीसरा शख्स अपने दोस्त को छोड़ने वाराणसी गया था। जहां से आने के बाद उसे पता चला कि उसका दोस्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वाराणसी पुलिस की सिफारिश पर उसकी भी जांच की गई जहां उसमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

हॉटस्पॉट इलाकों को किया गया सील
जिन दो इलाकों में कोरोना का केस मिला है, उन्हें अब हॉटस्पॉट के तौर पर तब्दील कर सील किया जा रहा है। हालांकि जिन दो भाईयों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वे शहर से 50 किलोमीटर दूर रहते हैं। यह एक ग्रामीण इलाका है। प्रशासन ने एहतिआतन बरतते हुए इलाके के तीन किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है।

वहीं एक अन्य मामले में शहर के एक किलोमीटर के दायरे को सील किया गया है। सील किए गए जगहों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद रहेंगी और किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री