लॉकडाउन में घर जा रहे परिवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक

Published : May 02, 2020, 07:00 PM ISTUpdated : May 02, 2020, 07:01 PM IST
लॉकडाउन में घर जा रहे परिवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक

सार

कुछ दिन तो किसी तरह काम चला लिया, लेकिन फिर दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया। परेशान होकर दो दिन पहले परिवार के लोग पैदल ही दिल्ली से अपने घर जाने के लिए निकल पड़े। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।  

अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । दिल्ली से पैदल चलकर फतेहपुर अपने घर जाने के लिए निकले परिवार को ट्रैक्टर ने ट्रॉली से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए है। इनमें एक महिला और एक लड़की शामिल है।  जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं. तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला
फतेहपुर के भोज थाना क्षेत्र के ऐराया के रहने वाले रंजीत सिंह और उनका परिवार दिल्ली में मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। लॉकडाउन घोषित होने के बाद वे दिल्ली में फंस गए। कुछ दिन तो किसी तरह काम चला लिया, लेकिन फिर दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया। परेशान होकर वह दो दिन पहले अपने भाई दिनेश और उसकी पत्नी संत कुमारी के साथ पैदल ही दिल्ली से अपने घर जाने के लिए निकल पड़े।

फतेहगंज की ओर ही जा रहा था ट्रैक्टर
सभी अलीगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश किए, तभी अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के पड़िवाली गांव के पास स्थित रेलवे पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने पैदल चलकर फतेहपुर जा रहे सभी लोगो को रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर पति-पत्नी और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वंही एक महिला और एक लड़की घायल हो गए। सूचना के बाद थाना मडराक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ इगलास परशुराम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, तीनों शवों को थाना पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भे़ज दिया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या
UP Homeguard Bharti 2025: 45 हजार पद, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, लास्ट डेट नजदीक