लॉकडाउन में घर जा रहे परिवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक

कुछ दिन तो किसी तरह काम चला लिया, लेकिन फिर दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया। परेशान होकर दो दिन पहले परिवार के लोग पैदल ही दिल्ली से अपने घर जाने के लिए निकल पड़े। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
 

अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । दिल्ली से पैदल चलकर फतेहपुर अपने घर जाने के लिए निकले परिवार को ट्रैक्टर ने ट्रॉली से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए है। इनमें एक महिला और एक लड़की शामिल है।  जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं. तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला
फतेहपुर के भोज थाना क्षेत्र के ऐराया के रहने वाले रंजीत सिंह और उनका परिवार दिल्ली में मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। लॉकडाउन घोषित होने के बाद वे दिल्ली में फंस गए। कुछ दिन तो किसी तरह काम चला लिया, लेकिन फिर दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया। परेशान होकर वह दो दिन पहले अपने भाई दिनेश और उसकी पत्नी संत कुमारी के साथ पैदल ही दिल्ली से अपने घर जाने के लिए निकल पड़े।

Latest Videos

फतेहगंज की ओर ही जा रहा था ट्रैक्टर
सभी अलीगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश किए, तभी अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के पड़िवाली गांव के पास स्थित रेलवे पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने पैदल चलकर फतेहपुर जा रहे सभी लोगो को रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर पति-पत्नी और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वंही एक महिला और एक लड़की घायल हो गए। सूचना के बाद थाना मडराक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ इगलास परशुराम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, तीनों शवों को थाना पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भे़ज दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts