संगम नगरी में पीएम के कार्यक्रम में बने 6 विश्व रिकार्ड, गिनीज बुक की टीम ने किया दर्ज

Published : Feb 29, 2020, 11:47 AM ISTUpdated : Feb 29, 2020, 02:14 PM IST
संगम नगरी में पीएम के कार्यक्रम में बने 6 विश्व रिकार्ड, गिनीज बुक की टीम ने किया दर्ज

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने 6 रिकार्ड दर्ज किए। बताया जा रहा है कि इन 6 विश्व रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र शनिवार को जारी करेगी। सरकार का दावा है कि इससे अमेरिका का रिकार्ड टूट जाएगा।

प्रयागराज(Uttar Pradesh ). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने 6 रिकार्ड दर्ज किए। बताया जा रहा है कि इन 6 विश्व रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र शनिवार को जारी करेगी। सरकार का दावा है कि इससे अमेरिका का रिकार्ड टूट जाएगा। । 

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वह प्रयागराज में दिव्यांगजनों को किट बांटने के साथ ही बुंदेलखंड में विकास योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए संगम नगरी व चित्रकूट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

दिव्यांगजनो ने देश को दिए 6 वर्ल्ड रिकार्ड 
दिव्यांगजनों ने भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर देश को 6 वर्ल्ड रिकार्ड दिलाया। दरअसल दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण समारोह में बनने वाले रिकार्ड को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक की टीम शुक्रवार को ही प्रयागराज पहुंच गई थी। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था कुछ ऐसी की गई थी कि शुक्रवार रात में ही टीम ने एक विश्व रिकार्ड दर्ज कर लिया । यह रिकार्ड 1.8 किमी की ट्राई साइकिलों पर दिव्यांगजन की परेड का बना है। संगम क्षेत्र में माघ मेला प्रशासन कार्यालय के सामने से संगम वापसी मार्ग पर 1.8 किमी की ट्राई साइकिलों की लंबी परेड कराई गई। इस पर तीन सौ दिव्यांगजन बैठाए गए थे। यहां चलती हुई ट्राई साइकिलों की परेड की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। लंदन से आई टीम ने इस रिकॉर्ड पर मुहर लगा दी।

एक लाइन में 6 सौ व्हील चेयर का बना रिकार्ड 
शनिवार की सुबह छह सौ व्हील चेयर की सबसे लंबी परेड और इनकी लाइन का रिकॉर्ड बना। इस लाइन में चार सौ व्हील चेयर शामिल थीं। जिस पर दिव्यांगजन बैठे । इसके एक घंटे बाद ही छह सौ ट्राई साइकिलों के वितरण का विश्व कीर्तिमान परेड ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर दर्ज हुआ । बताया का रहा है कि इन तीनों विश्व रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र शनिवार कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जारी करेगी।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां