जिस रास्ते गुजरेंगे ट्रंप वहां घरों में कैद रहेंगे लोग, नहीं कर सकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का दीदार

Published : Feb 23, 2020, 07:54 PM IST
जिस रास्ते गुजरेंगे ट्रंप वहां घरों में कैद रहेंगे लोग, नहीं कर सकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का दीदार

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को फैमिली के साथ ताज दीदार के लिए आगरा आ रहे हैं। सुरक्षा से लेकर स्वागत तक के सारे इंतेजाम कर लिए गए हैं। ट्रंप जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां कर्फ्यू जैसा माहौल होगा। सभी लोग घरों में कैद रहेंगे। इसका सीधा सा मतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से ताज नगरी के लोग ट्रंप का दीदार नहीं कर सकेंगे।   

आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को फैमिली के साथ ताज दीदार के लिए आगरा आ रहे हैं। सुरक्षा से लेकर स्वागत तक के सारे इंतेजाम कर लिए गए हैं। ट्रंप जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां कर्फ्यू जैसा माहौल होगा। सभी लोग घरों में कैद रहेंगे। इसका सीधा सा मतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से ताज नगरी के लोग ट्रंप का दीदार नहीं कर सकेंगे। 

घर घर जाकर लोगों का सत्यापन कर रही पुलिस
ट्रंप के दौरे को लेकर आगरा पुलिस एयरपोर्ट के आसपास के मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों का सत्यापन कर रही है। होटलों में रुक रहे लोगों की जानकारी जुटाई गई है। यही नहीं, घरों में रह रहे किरायेदारों की भी पूरी जानकारी ली गई है। सुरक्षा के लिहाज से यूपी पुलिस के 10 हजार जवानों के साथ CISF, पैरामिलेट्री, ATS, PAC, RAF समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को आगरा में तैनात किया गया है। 

आसमान से रखी जाएगी निगरानी
जानकारी के 7 अमेरिकी हेलिकॉप्टर ट्रंप की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। स्नाइपर्स के साथ पुलिसकर्मी जमीन पर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दूर तक निगरानी करने के लिए छतों पर तैनात पुलिसकर्मियों को नाइट विजन दूरबीन दी जाएगी। 80 दूरबीन लखनऊ से मंगवाई गई है। वहीं, करीब 2000 अमेरिकी जवान भी सुरक्षा में रहेंगेफ ट्रंप के चारों तरफ अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों का घेरा रहेगा। पुलिसकर्मी भी उनके पास तक नहीं जा सकेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या