जिस रास्ते गुजरेंगे ट्रंप वहां घरों में कैद रहेंगे लोग, नहीं कर सकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का दीदार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को फैमिली के साथ ताज दीदार के लिए आगरा आ रहे हैं। सुरक्षा से लेकर स्वागत तक के सारे इंतेजाम कर लिए गए हैं। ट्रंप जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां कर्फ्यू जैसा माहौल होगा। सभी लोग घरों में कैद रहेंगे। इसका सीधा सा मतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से ताज नगरी के लोग ट्रंप का दीदार नहीं कर सकेंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 2:24 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को फैमिली के साथ ताज दीदार के लिए आगरा आ रहे हैं। सुरक्षा से लेकर स्वागत तक के सारे इंतेजाम कर लिए गए हैं। ट्रंप जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां कर्फ्यू जैसा माहौल होगा। सभी लोग घरों में कैद रहेंगे। इसका सीधा सा मतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से ताज नगरी के लोग ट्रंप का दीदार नहीं कर सकेंगे। 

घर घर जाकर लोगों का सत्यापन कर रही पुलिस
ट्रंप के दौरे को लेकर आगरा पुलिस एयरपोर्ट के आसपास के मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों का सत्यापन कर रही है। होटलों में रुक रहे लोगों की जानकारी जुटाई गई है। यही नहीं, घरों में रह रहे किरायेदारों की भी पूरी जानकारी ली गई है। सुरक्षा के लिहाज से यूपी पुलिस के 10 हजार जवानों के साथ CISF, पैरामिलेट्री, ATS, PAC, RAF समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को आगरा में तैनात किया गया है। 

Latest Videos

आसमान से रखी जाएगी निगरानी
जानकारी के 7 अमेरिकी हेलिकॉप्टर ट्रंप की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। स्नाइपर्स के साथ पुलिसकर्मी जमीन पर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दूर तक निगरानी करने के लिए छतों पर तैनात पुलिसकर्मियों को नाइट विजन दूरबीन दी जाएगी। 80 दूरबीन लखनऊ से मंगवाई गई है। वहीं, करीब 2000 अमेरिकी जवान भी सुरक्षा में रहेंगेफ ट्रंप के चारों तरफ अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों का घेरा रहेगा। पुलिसकर्मी भी उनके पास तक नहीं जा सकेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?