बहराइच में उत्पीड़न से तंग आकर पलायन को मजबूर हिंदू परिवार के लोग, सीएम को पत्र भेज लगाया ये गंभीर आरोप

Published : May 03, 2022, 08:22 AM IST
बहराइच में उत्पीड़न से तंग आकर पलायन को मजबूर हिंदू परिवार के लोग, सीएम को पत्र भेज लगाया ये गंभीर आरोप

सार

बहराइच में उत्पीड़न से तंग आकर हिंदू परिवार के लोग पलायन के लिए मजबूर है। उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें इस काम के लिए मजबूर कर रहा है। बताया गया कि गांव में 95 फीसदी आबादी विशेष समुदाय की है। 

बहराइच: ग्राम प्रधान के उत्पीड़न से परेशान होकर ग्राम सरायजगना में नाराज हिंदू समुदाय के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज पीड़ा व्यक्त की है। इसी के साथ उन्होंने अपने घरों के बाहर उसे बेचने को लेकर तख्ती भी लगा दी है। बताया गया कि गांव में तकरीबन 95 प्रतिशत आबादी वर्ग विशेष की है। उन लोगों ने उत्पीड़न कर हिंदू परिवारों का जीना मुहाल कर दिया है। 

सीएम को पत्र भेज लगाई मदद की गुहार
फखरपुर ब्लाक के सरायजगना निवासी पीड़ित रामधीरज, देशराज, रामसंवारे और राममिलन ने सीएम को प्रार्थनापत्र भेजकर बताया कि प्रधान मकान और मंदिर गिराने की धमकी दे रहे हैं। पूरे सराय जगना में तकरीबन 114 बीघा जमीन ग्राम समाज की है। इसके बावजूद अपने लोगों का कब्जा न हटवाकर हिंदू समुदाय के लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रधान पानी की टंकी का प्रस्ताव कर हम लोगों का यहां से पलायन कराना चाहते हैं। पीड़ितों ने बताया कि गांव में तकरीबन 95 फीसदी आबादी वर्ग विशेष की है और इसी के चलते हिंदू परिवारों का उत्पीड़न हो रहा है। ग्राम प्रधान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। 

विहिप और भाजपा के लोग मदद के लिए आगे आए 
वहीं जब इस मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो वह पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए। इसी के साथ विहिप और भाजपा के लोग भी इन परिवारों की मदद कनरे के लिए आगे आए हैं। वहीं मामले को लेकर प्रधान प्रतिनिधि फारुख खां ने जानकारी दी की ग्राम समाज की जमीन पर टंकी बनाने का आदेश है। उसी को लेकर यह आरोप लगाए जा रहे हैं। 

बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा

राजधानी लखनऊ में पैर पसार रहा कोरोना, दो दर्जन से अधिक नए संक्रमित आए सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!