योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए पैदल जयपुर से चलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मामचंद, जानिए क्यों है यह दीवानगी

Published : Mar 17, 2022, 05:19 PM IST
योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए पैदल जयपुर से चलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मामचंद, जानिए क्यों है यह दीवानगी

सार

जयपुर निवासी मामचंद आनंद पेशे से वाहन चालक हैं। गृहस्थ जीवन से सन्यासी जीवन में प्रवेश कर वह अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को समझना चाहते हैं। मामचंद के तीन बेटे-बेटियां हैं। हालांकि उनका कहना है कि शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथपंथ उन्हें खासा प्रभावित करता है।

गोरखपुर: गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अटूट निष्ठा कई लोगों में देखने को मिलती है। यह लोग सिर्फ प्रदेश ही नहीं है। अन्य राज्यों में भी योगी आदित्यनाथ के लिए ऐसी निष्ठा वाले लोग रहते हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी का एक ऐसा ही आलम फिर देखने को मिला। गोरखपुर मंदिर पहुंचे मामचंद आनंद पैदल ही राजस्थान के जयपुर से  योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए आए। मामचंद का कहना है कि वह नाथपंथ और योगी आदित्यनाथ से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। इतना ही नहीं वह नाथपंथ में शामिल होकर अध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन चाहते हैं।

जयपुर निवासी मामचंद आनंद पेशे से वाहन चालक हैं। गृहस्थ जीवन से सन्यासी जीवन में प्रवेश कर वह अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को समझना चाहते हैं। आपको बता दें कि मामचंद के तीन बेटे-बेटियां हैं। हालांकि उनका कहना है कि शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथपंथ उन्हें खासा प्रभावित करता है। इसके पीछे के कारण को लेकर उनका कहना है कि इस पंथ का ध्येय लोक कल्याण का है। योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली को देखकर वह काफी ज्यादा प्रभावित हैं और नाथपंथ का हिस्सा बनने के लिए वह काफी आतुर है। इसी कड़ी में वह जयपुर से पैदल चलकर आए हैं। पैदल आने के पीछे का कारण यह भी है कि वह नए साधना पथ के प्रति अपना समर्पण प्रदर्शित कर सकें। गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मामचंद का कहना है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उनके जीवन को नई दिशा मिलेगी। 

आपको बता दें कि पहले ही योगी आदित्यनाथ के कई फैन सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में मामचंद भी जयपुर से चलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वह नाथपंथ का हिस्सा बनना चाहते हैं और अपने समर्पण को प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने पैदल आने का यह कदम उठाया है। 

वृन्दावन श्री प्रियाकान्त जू मंदिर में हाइड्रोलिक पिचकारी से बरसा टेसू का रंग, श्रद्धालुओं ने खेली होली

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद- 'टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगा बड़ा ब्रेक-थ्रू'
Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं