
सीतापुर (Uttar Pradesh) । धोखाधड़ी के मामले में सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक डॉ. तजीन फात्मा तथा पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां की आज रामपुर कोर्ट में पेशी है। जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक आजम खान शुक्रवार की रात करवटें बदलते रहे। वहीं 5 बजे सुबह उन्होंने नमाज पढ़ी। इन्हें रामपुर भेजने में पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बता दें कि डॉ. तजीन की कमर में समस्या के मद्देनजर परिवार ने पुलिस के मिनी ट्रक से रामपुर जाने से इनकार कर दिया था। काफी प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी तो आजम खां और उनकी पत्नी को एक थाने की सूमो से रामपुर भेजा गया। जेल के अंदर ही आजम खां तथा उनकी पत्नी सूमो में सवार हुए, जबकि पुत्र अब्दुल्ला आजम खां को पुलिस मिनी ट्रक से लेकर गई है।
कोर्ट ने मांगी हार्ड कॉपी
रामपुर कोर्ट के बिना आज्ञा के आजम खां को रामपुर से सीतापुर जेल शिफट करने के निर्देश से रामपुर तथा सीतापुर जिला प्रशासन में खलबली मच गई थी। रामपुर में एडीजे-6 की कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक से जेल ट्रांसफर को लेकर नोटिफिकेशन की हार्ड कॉपी मांग ली है।
दोनों जेल अधीक्षक पर केस चलाने की मांग
आजम खां के वकील खलीलुल्लाह खान ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कोर्ट में एप्लीकेशन दाखिल कर कहा था कि आजम खां और उनके परिवार को बगैर कोर्ट की परमिशन के शिफ्ट कर दिया गया। हमारी मांग है कि मामले में स्पेशल सेकेट्री, डीएम, डीजी जेल लखनऊ और दोनों जेल अधीक्षक (रामपुर और सीतापुर) के खिलाफ अवमानना का केस चलाया जाए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।