दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए 2 पर्यटक गंगा की तेज धार में बह गए, साथी को बचाने के चक्कर में  डूबा दूसरा युवक

Published : Jun 27, 2022, 03:16 PM IST
दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए 2 पर्यटक गंगा की तेज धार में बह गए, साथी को बचाने के चक्कर में  डूबा दूसरा युवक

सार

दिल्ली से ऋषिकेश आए दो पर्यटक गंगा की तेज धार में बह गए। यह हादसा उस दौरान सामने आया जब एक साथी को बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी डूब गया। 

ऋषिकेश: दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आए 2 पर्यटक रविवार की देर शाम शिवपुरी में गंगा के तेज बहाव में कहीं बह गए। मामले की जानकारी मिलने के साथ ही जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि बहाव काफी तेज होने के चलते और अंधेरा हो जाने पर इस अभियान को रोकना पड़ा। 

तेज बहाव में बह गए 2 पर्यटक
जानकारी के अनुसार दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आए 6 पर्यटकों में से 2 पर्यटक नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बह गए। इन दोनों पर्यटकों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी दीपक शर्मा और विकास नगर के निवासी सचिन के रूप में की गई। मामले को लेकर मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के कुछ पर्यटक शिवपुरी में कैंपिंग के लिए आए हुए थे। इस बीच गंगा तट पर तैनात आपदा राहत दल की टीम ने इन युवाओं को रोका। इन्हें खतरनाक घाट का हवाला देते हुए रोका गया। 

साथी को बचाने के चक्कर में बह गया सचिन 
हालांकि इसके बाद छह पर्यटक शाम को तकरीबन छह बजे गंगा तट पर नहाने के लिए चले गए। इस बीच उत्तम नगर निवासी देवीलाल का पैर तेज बहाव में फिसल गया। उसे गंगा में बहता देख उसका साथी सचिन भी आगे बढ़ा और आगे बह गया। मामले की जानकारी लगते ही उन दोनों को खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसमें सफलता न मिली। बहाव तेज होने और अंधेरा होने के चलते अभियान को रोकना पड़ा। मामले को लेकर लापता दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं उन दोनों के साथ आए लोगों का भी इस घटना के बाद से बुरा हाल है। इस बीच जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों के द्वारा अभियान चलाकर उनकी खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है। 

लिफ्ट के नाम पर चलती कार में मां और 6 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर दोनों को फेंक आरोपी फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!