दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए 2 पर्यटक गंगा की तेज धार में बह गए, साथी को बचाने के चक्कर में  डूबा दूसरा युवक

दिल्ली से ऋषिकेश आए दो पर्यटक गंगा की तेज धार में बह गए। यह हादसा उस दौरान सामने आया जब एक साथी को बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी डूब गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2022 9:46 AM IST

ऋषिकेश: दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आए 2 पर्यटक रविवार की देर शाम शिवपुरी में गंगा के तेज बहाव में कहीं बह गए। मामले की जानकारी मिलने के साथ ही जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि बहाव काफी तेज होने के चलते और अंधेरा हो जाने पर इस अभियान को रोकना पड़ा। 

तेज बहाव में बह गए 2 पर्यटक
जानकारी के अनुसार दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आए 6 पर्यटकों में से 2 पर्यटक नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बह गए। इन दोनों पर्यटकों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी दीपक शर्मा और विकास नगर के निवासी सचिन के रूप में की गई। मामले को लेकर मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के कुछ पर्यटक शिवपुरी में कैंपिंग के लिए आए हुए थे। इस बीच गंगा तट पर तैनात आपदा राहत दल की टीम ने इन युवाओं को रोका। इन्हें खतरनाक घाट का हवाला देते हुए रोका गया। 

Latest Videos

साथी को बचाने के चक्कर में बह गया सचिन 
हालांकि इसके बाद छह पर्यटक शाम को तकरीबन छह बजे गंगा तट पर नहाने के लिए चले गए। इस बीच उत्तम नगर निवासी देवीलाल का पैर तेज बहाव में फिसल गया। उसे गंगा में बहता देख उसका साथी सचिन भी आगे बढ़ा और आगे बह गया। मामले की जानकारी लगते ही उन दोनों को खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसमें सफलता न मिली। बहाव तेज होने और अंधेरा होने के चलते अभियान को रोकना पड़ा। मामले को लेकर लापता दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं उन दोनों के साथ आए लोगों का भी इस घटना के बाद से बुरा हाल है। इस बीच जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों के द्वारा अभियान चलाकर उनकी खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है। 

लिफ्ट के नाम पर चलती कार में मां और 6 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर दोनों को फेंक आरोपी फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों