अयोध्या में डिप्टी सीएम का काफिला रोक कर व्यापारियों ने बताई पुलिस के बर्बरता की कहानी ,जांच शुरू

यूपी के जिले अयोध्या में डिप्टी सीएम का काफिला रोककर व्यापारियों ने पुलिस की बर्बरता की कहनी बताई है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस चौकी क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने डिप्टी सीएम के आने के पहले बिना बताए सभी व्यापारियों को डंडे से मारना शुरू कर दिया। 

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को अयोध्या दौरे पर थे। उनके आने के पहले पुलिसकर्मियों ने मार्ग को खाली कराने का काम शुरू किया। इस दौरान जो गरीब पटरी दुकानदार दिखा उसे पुलिसिया रौब का सामना करना पड़ा। पुलिस पर बर्बता का आरोप लगाते हुए व्यापारी समूह ने डिप्टी सीएम के काफिले को रोका और कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले को सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें सरयू तट के किनारे हेलीपैड बना है। यहां से वीवीआईपी को वाहनो से गंतव्य तक ले जाया जाता है। इस बीच मे मार्ग को पूरी तरह खाली करा दिया जाता है। इसके लिए पहले से सूचना भी प्रसारित कर दी जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सूचित करने की जगह मारने की कार्यवाही की गई।

व्यापारियों ने दिखाई पुलिस बर्बरता की निशानी
व्यापारियों ने कहा नया घाट पुलिस चौकी क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने डिप्टी सीएम के आने के पहले बिना बताए सभी व्यापारियों को डंडे से मारना शुरू कर दिया। व्यापारी कारण पूछते रहे और सिपाही डंडा बरसाते रहे। व्यापारी निरंजन शाह बताते हैं कि अक्सर पुलिसकर्मी फेरी वालों को भद्दी गालियां देकर मारते हैं। उन्होंने बताया इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से पहले भी की जाती रही है, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया हम लोगों के पास ठेले का लाइसेंस है और केंद्र सरकार ने लोन भी पास किया है।

Latest Videos

पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए गए नारे
डिप्टी सीएम का काफिला गुजरने के बाद व्यापारियों के समूह ने स्थानीय पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और मीडिया कर्मियों को पुलिस बर्बरता की निशानी दिखाई। उन्होंने कहा की अगर पहले बता दिया जाता कि आज ढेला नहीं लगाना है तो हम लोग क्यों लागते ? उन्होंने बताया राम कथा पार्क पर अक्सर वीआईपी मूवमेंट रहता है। आए दिन सब लोगों को पुलिसिया रौब का सामना करना पड़ता है। आगे कहते है कि प्रशासन को ठेला लगाने का स्थान चिन्हित कर देना चाहिए। जिससे आने वाले समय में इस तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

मोदी-योगी के प्रयासों से काशी को जल्द मिलेगी 'सोवा रिग्पा' की सौगात, 93 करोड़ की लागत से बन रहा अनूठा अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024