ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दिया तीन तलाक, पत्नी का ssp आवास पर धरना


हंजल अंसारी ने करीब दो साल पहले नूरजहां से शादी की थी, जबकि वो पहले से शादी शुदा था। पीड़िता नूरजहां ने जब इस मामले में पति से बात करनी चाही तो उसने उसको मारा पीटा और तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 7:52 AM IST

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । तीन तलाक का मामला फिर सामने आया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर हजल अंसारी ने अपनी पत्नी को तीन तलाक  दिया है। इसके बाद समय पर रूम रेंट नहीं दिए जाने पर मकान मालिक ने भी पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया। ऐसे में पीड़िता एसएसपी बंगले के बाहर धरने पर बैठ गई।

दो साल पहले हुई थी शादी
हंजल अंसारी ने करीब दो साल पहले नूरजहां से शादी की थी, जबकि वो पहले से शादी शुदा था। पीड़िता नूरजहां ने जब इस मामले में पति से बात करनी चाही तो उसने उसको मारा पीटा और तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया।

Latest Videos

संतकबीरनगर में दर्ज है मुकदमा
एसएसपी बंगले के बाहर धरने पर बैठ पीड़िता को पुलिस थाने ले गई। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी ने नूरजहां से बात की तो पता चला कि उसने शादी के महीने भर बाद ही 13 अगस्त को संत कबीर नगर में इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और उत्पीडऩ की धारा में मुकदमा लिखाया था। फिर चोरी का भी केस लिखाया। ये सब मामले अभी अदालत में हैं।

 मामले को सुलझाने में लगी पुलिस
नूरजहां का कहना है कि मुकदमेबाजी के बीच खुद पति यानी इंस्पेक्टर ने ही उसे बुलाकर यहां मेंहदौरी में कमरा दिलाया। मगर, अब वह फिर कन्नी काटने लगे हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक, अफसरों ने कहा है कि मामला पहले से कोर्ट में है इसलिए नया केस नहीं लिखना है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बात कर मामला सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev