यूपी परिवहन निगम ने होली में यात्रियों को दी सौगात, 3500 साधारण एवं एसी बसों का आज से होगा संचालन

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों को होली की सौगात दी है। रविवार से 3500 साधारण एवं एसी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों का संचालन होगा। जिसके लिए अफसरों, चालकों, परिचालकों व कर्मियों के सभी अवकाश को रद्द करने को कहा है। इस अवधि के दौरान चालकों-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव तो खत्म हो चुका है। उसके बाद अब होली का जश्न मनाया जाएगा। होली के दिन से पहले भी इसका जश्न 10 मार्च को खूब देखने को मिला है। जब भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई जिसमें सभी ने गुलालों का जमकर प्रयोग किया था। तो वहीं अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों को होली की सौगात दी है। रविवार से 3500 साधारण एवं एसी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। 

13 से 22 मार्च तक अधिक बसों का होगा संचालन
यूपी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए कि 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाए। साथ ही अफसरों, चालकों, परिचालकों व कर्मियों के सभी अवकाश को रद्द करने को कहा है। इस अवधि के दौरान चालकों-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

Latest Videos

होली स्पेशल बसों का होगा संचालन
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आज से होली स्पेशल बसों का संचालन करने जा रहा है। यात्रियों को इन बसों की सुविधा 22 मार्च तक मिलेगी। होली पर लगभग 3500 साधारण एवं एसी बसें यात्रियों को सफर कराएंगी। इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं।

प्रबंध निदेशक ने जारी किए है निर्देश
बता दें कि उस जारी किए निर्देश में कहा गया है कि 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाए। प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अफसरों, चालकों, परिचालकों व कर्मियों के सभी अवकाश को बंद कर दिया जाए। संचालन के दौरान अधिकारी कार्यालय के बजाए बस अड्डे एवं डिपो में मुस्तैद रहें। चालकों व परिचालकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी चार्ट तैयार कर सभी बसें पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं। 

लखनऊ में गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी, बस्ती, बलरामपुर आदि जिलों को जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग व अवध बस अड्डों से सुविधा मिलेगी। 

चालकों-परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
13 से 22 मार्च तक जो चालक एवं परिचालक रोजाना तय किमी तक बस का संचालन करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस योजना में संविदा चालक व परिचालक शामिल होंगे। जो न्यूनतम नौ दिवसों में दैनिक रूप से तय औसत किमी बस का संचालन करेंगे उन्हें 350 रुपये प्रति दिवस की दर से एकमुश्त 3150 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। चालकों एवं परिचालकों को ग्रामीण में अंतर्जनपदीय 300 किमी, उपनगरीय डिपो लखनऊ क्षेत्र 250 किमी एवं  नोएडा, ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा क्षेत्र में 250 किमी रोज बस का संचालन करना होगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई इच्छा, प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ आकर करें हार की समीक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts