आगरा: भक्तों की कमी से परेशान तांत्रिक ने ढाई साल के मासूम बच्चे की दी बलि, पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा

Published : Jun 29, 2022, 09:30 AM IST
आगरा: भक्तों की कमी से परेशान तांत्रिक ने ढाई साल के मासूम बच्चे की दी बलि, पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा

सार

यूपी के आगरा में एक झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक बाबा ने ढाई साल के बच्चे की बलि दे दी। इतना ही नहीं, बलि देने के बाद आरोपी ने मासूम का शव बोरे में बंद करके झाड़ियों में छिपा दिया। घटना के 2 सप्ताह बाद छानबीन के बाद मासूम का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अंधविश्वास के चलते होने वाली अनेकों घटनाएं रोजाना सामने आती हैं। ऐसे में कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। इसी अंधविश्वास से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला यूपी के आगरा से सामने आया। जहां एक झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक बाबा ने ढाई साल के बच्चे की बलि दे दी। इतना ही नहीं, बलि देने के बाद आरोपी ने मासूम का शव बोरे में बंद करके झाड़ियों में छिपा दिया। घटना के 2 सप्ताह बाद छानबीन के बाद मासूम का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भक्तों की कमी होने पर माता को खुश करने के लिए चढ़ाई बलि
आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र में ढाई साल के बच्चे की कथित रूप से बलि दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान भोला उर्फ हुकम सिंह पुत्र कैलाशी के रूप में हुई है जो झाड़-फूंक का काम करता था। उन्होंने बताया कि झाड़-फूंक के काम में भक्तों की संख्या कम होने पर उसने गांव में चामड़ माता को खुश करने के लिए ऋतिक नामक बच्चे की बलि दे दी। 

बच्चे को अकेला खेलते देख कर लिया अपहरण
आरोपी भोला ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि 15 जून को बरिगवां बुजुर्ग के रामअवतार के ढाई साल के बेटे ऋतिक को उसने पास के कुएं के पास अकेला खेलते देख अगवा कर लिया था और फिर उसने अपने ट्यूबवैल के कमरे में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। भोला ने बताया कि उसने उस मासूम को देवी मां के चरणों में रख दिया, कुछ देर बाद उसने ऋतिक को बोरे में बंद कर झाडिय़ों में छिपा दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अचानक से बच्चे के गायब होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी। काफी देर तक जब कोई अता पता नहीं चला तो उस बच्चे के पिता ने बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। जांच में जुटी पुलिस और ग्रामीणों को 16 जून को गायब हुए बच्चे का शव गांव से बाहर सूखी पड़ी किवाड़ नदी में पड़ा मिला था।

यूपी में देर शाम 11 IAS अफसरों के हुए तबादले, लखनऊ के मंडलायुक्त और नगर आयुक्त समेत कई अधिकारियों पर गिरी गाज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!