आगरा: भक्तों की कमी से परेशान तांत्रिक ने ढाई साल के मासूम बच्चे की दी बलि, पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा

यूपी के आगरा में एक झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक बाबा ने ढाई साल के बच्चे की बलि दे दी। इतना ही नहीं, बलि देने के बाद आरोपी ने मासूम का शव बोरे में बंद करके झाड़ियों में छिपा दिया। घटना के 2 सप्ताह बाद छानबीन के बाद मासूम का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अंधविश्वास के चलते होने वाली अनेकों घटनाएं रोजाना सामने आती हैं। ऐसे में कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। इसी अंधविश्वास से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला यूपी के आगरा से सामने आया। जहां एक झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक बाबा ने ढाई साल के बच्चे की बलि दे दी। इतना ही नहीं, बलि देने के बाद आरोपी ने मासूम का शव बोरे में बंद करके झाड़ियों में छिपा दिया। घटना के 2 सप्ताह बाद छानबीन के बाद मासूम का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भक्तों की कमी होने पर माता को खुश करने के लिए चढ़ाई बलि
आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र में ढाई साल के बच्चे की कथित रूप से बलि दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान भोला उर्फ हुकम सिंह पुत्र कैलाशी के रूप में हुई है जो झाड़-फूंक का काम करता था। उन्होंने बताया कि झाड़-फूंक के काम में भक्तों की संख्या कम होने पर उसने गांव में चामड़ माता को खुश करने के लिए ऋतिक नामक बच्चे की बलि दे दी। 

Latest Videos

बच्चे को अकेला खेलते देख कर लिया अपहरण
आरोपी भोला ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि 15 जून को बरिगवां बुजुर्ग के रामअवतार के ढाई साल के बेटे ऋतिक को उसने पास के कुएं के पास अकेला खेलते देख अगवा कर लिया था और फिर उसने अपने ट्यूबवैल के कमरे में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। भोला ने बताया कि उसने उस मासूम को देवी मां के चरणों में रख दिया, कुछ देर बाद उसने ऋतिक को बोरे में बंद कर झाडिय़ों में छिपा दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अचानक से बच्चे के गायब होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी। काफी देर तक जब कोई अता पता नहीं चला तो उस बच्चे के पिता ने बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। जांच में जुटी पुलिस और ग्रामीणों को 16 जून को गायब हुए बच्चे का शव गांव से बाहर सूखी पड़ी किवाड़ नदी में पड़ा मिला था।

यूपी में देर शाम 11 IAS अफसरों के हुए तबादले, लखनऊ के मंडलायुक्त और नगर आयुक्त समेत कई अधिकारियों पर गिरी गाज

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025