आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, प्रशासन ने लोगों को बताया बचाव का रामबाण उपाय

गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। यह दोनों ही युवक खेत में रोपाई कर रहे थे। इसी बीच वह दुर्घटना का शिकार हो गए। लगातार आ रही इस तरह की घटनाओं के बाद प्रशासन ने दामिनी ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 8:42 AM IST / Updated: Jul 03 2022, 02:13 PM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
जिले में लगातार आकाशीय बिजली गिरने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले कुछ समय से बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में गोरखपुर में एक बार फिर दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। यह घटना उस दौरान सामने आई जब दोनों युवक खेत में रोपाई कर रहे थे। इसी बीच उन पर आकाशीय बिजली गिरी और वह इसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से दोनों का शरीर बुरी तरीके से झुलस गया था और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

बिजली की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीण, दोनों को पहुंचाया अस्पताल
मामला गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनही चौकी के क्षेत्र के पिपरा गांव का है। जहां खेत में रोपाई करते समय दो युवक आकाशी बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया आकाशीय बिजली गिरने से दोनों युवकों का आधा शरीर बुरी तरीके से जल गया था। आधा शरीर लगभग नीला पड़ गया था। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

गोरखपुर प्रशासन ने बिजली गिरने से 15 मिनट पहले बचने का दिया उपाय
जिले में लगातार आकाशीय बिजली गिरने से पिछले कुछ समय से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए गोरखपुर जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम एफआर ने एक लेटर जारी किया। जिसमें दामिनी ऐप को इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है। इससे लोग अपने घरों से निकलने से 15 मिनट पूर्व ऐप के जरिए यह पता कर सकते हैं कि आकाशीय बिजली  किस जगह गिरने की संभावना ज्यादा है। जिससे आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौत और घटना को कम किया जा सकेगा।

'गोवंश पकड़कर लाओ और ले जाओ 5 हजार का इनाम' जानिए आखिर क्यों ग्राम प्रधान को करना पड़ा ऐसा ऐलान

Share this article
click me!