दो दोस्तों की ईंट से सिर कूचकर हत्या, होली पर हत्यारा मांग रहा था शराब पीने का पैसा

मनोज और अजीत शराब ठेके की कैंटीन में बैठकर साथ ही शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान दोनों की आपराधिक प्रवृत्ति के दबंग भगवती से विवाद हो गया। आरोप है कि भगवती इन दोनों से शराब पीने के लिए रुपए मांग रहा था। मना करने पर उनके बीच कहासुनी और बाद में गाली गलौज होने लगा। भगवती ने दोनों दोस्तों अजीत और मनोज पर हमला कर दिया।
 

कानपुर (Uttar Pradesh)। होली के मौके पर शराब पीने के लिए पैसे न देने पर आपराधिक प्रवृत्त के एक शख्स ने दो दोस्तों की हत्या कर दिया। आरोपी ने ईंट से सिर कूचकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी के परिचितों को हिरासत में लिया है। साथ ही उसके गिरफ्तारी के लिए उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है। यह घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव की है।
 
शराब के लिए पैसे मांग रहा था हत्या
मनोज और अजीत शराब ठेके की कैंटीन में बैठकर साथ ही शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान दोनों की आपराधिक प्रवृत्ति के दबंग भगवती से विवाद हो गया। आरोप है कि भगवती इन दोनों से शराब पीने के लिए रुपए मांग रहा था। मना करने पर उनके बीच कहासुनी और बाद में गाली गलौज होने लगा। भगवती ने दोनों दोस्तों अजीत और मनोज पर हमला कर दिया।

इस तरह किया डबल मर्डर
पुलिस के मुताबिक भगवती ने पहले मनोज को धक्का देकर गिरा दिया और अजीत को दबोच कर उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिसके चलते वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद भगवती दोनों के सिर पर तब तक वार करता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। घटना को अंजाम देकर भगवती मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी भगवती के परिचितों को हिरासत में लिया है। पुलिस भगवती की गिरफ्तारी के लिए उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है।

Latest Videos

एसएसपी ने सुनाई ये कहानी
एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने बताया कि दोनों दोस्त ट्रैक्टर लेकर काम से आए थे। शाम को दोनों शराब के ठेके पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनकी दबंग भगवती से झगड़ा हो गया। ठेके से चंद कदमों की दूरी पर उसने अकेले ही दोनों की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर