
लखनऊ. यूपी के बांदा में भीड़ ने दो लोगों की अलग-अलग जगहों पर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया। बांदा शहर की कालवनगंज पुलिस चौकी की प्रभारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को भुजरख गांव के मानसिक रूप से बीमार जुगुल (50) की भीड़ ने शहर के खुटला मोहल्ला में घेर कर जमकर पिटाई कर दी। अब पुलिस जुगुल का इलाज करवा रही है।
वायरल हुआ था वीडियो
शालिनी ने बताया कि पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर हमलावरों की पहचान हो पाई, जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया और अब कार्रवाई की जा रही है। उधर, नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पनगरा गांव में एक शराबी युवक को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पीट-पीट कर घायल कर दिया। उसे बचाने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गया।
शराब के नशे में भटका था रास्ता
दुर्गविजय ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के अमवां गांव का निवासी युवक अमित सविता (28) शराब के नशे में रास्ता भटक कर पनगरा गांव पहुंच गया था। ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और पिटाई कर दी। घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में इलाज कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।