बेकाबू भीड़ का कहर, नशे में रास्ता भटक कर शख्स पहुंचा दूसरे गांव तो इसलिए लोगों ने कर दी पिटाई

दुर्गविजय ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के अमवां गांव का निवासी युवक अमित सविता (28) शराब के नशे में रास्ता भटक कर पनगरा गांव पहुंच गया था। ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और पिटाई कर दी।

लखनऊ. यूपी के बांदा में भीड़ ने दो लोगों की अलग-अलग जगहों पर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया। बांदा शहर की कालवनगंज पुलिस चौकी की प्रभारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को भुजरख गांव के मानसिक रूप से बीमार जुगुल (50) की भीड़ ने शहर के खुटला मोहल्ला में घेर कर जमकर पिटाई कर दी। अब पुलिस जुगुल का इलाज करवा रही है।

वायरल हुआ था वीडियो

Latest Videos

शालिनी ने बताया कि पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर हमलावरों की पहचान हो पाई, जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया और अब कार्रवाई की जा रही है। उधर, नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पनगरा गांव में एक शराबी युवक को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पीट-पीट कर घायल कर दिया। उसे बचाने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गया।

शराब के नशे में भटका था रास्ता

दुर्गविजय ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के अमवां गांव का निवासी युवक अमित सविता (28) शराब के नशे में रास्ता भटक कर पनगरा गांव पहुंच गया था। ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और पिटाई कर दी। घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में इलाज कराया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण