इंस्पेक्टर का तोता हुआ चोरी, पड़ोसी पर लगा आरोप, पुलिस ने 'मिट्ठू' पर छोड़ा फैसला; फिर देखें बेजुबान का न्याय

लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले पीएसी दरोगा रामकृपाल का पालतू तोता चोरी हो गया। तोता चोरी होने की जानकारी होते ही दरोगा की पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। दारोगा की पत्नी ने पड़ोसी पर तोते को चोरी करने का आरोप लगाया

लखनऊ(Uttar Pradesh). लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले पीएसी दरोगा रामकृपाल का पालतू तोता चोरी हो गया। तोता चोरी होने की जानकारी होते ही दरोगा की पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। दारोगा की पत्नी ने पड़ोसी पर तोते को चोरी करने का आरोप लगाया। मामला थाने तक पहुंचा। थाने में दोनों के बीच विवाद होने लगा तो प्रभारी निरीक्षक ने अकबर-बीरबल के जमाने वाला न्याय किया। पुलिस ने खुद तोते पर फैसला छोड़ दिया।

PAC के दारोगा रामकृपाल अपने परिवार के साथ आशियाना की न्यू गरारा इलाके में रहते हैं। मंगलवार सुबह उनकी पत्नी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनका पालतू तोता पड़ोसी ने चोरी कर लिया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के सामने दोनों पक्ष भिड़ गए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। मामला बिगड़ता देख पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई वहां पहुंचने के बाद भी दोनों पक्षों में कहासुनी जारी रही।

Latest Videos

फैसले के लिए तोते को लाया गया थाने 
दरोगा की पत्नी का आरोप था कि उनका तोता एक हफ्ते पहले पिंजरे से उड़ गया था जिसे चोरी कर पड़ोसी ने अपने पास रख लिया। मंगलवार सुबह उसे पिंजरे में रख कर ले जाते हुए देखा है।
दरवाजे के सामने आते ही तोता शोर मचाने लगा था। प्रभारी निरीक्षक संजय राय ने दोनों पक्ष की अलग-अलग बात सुनी। इसके बाद फैसला करने के लिए पिंजरे में बंद तोते को थाने लाया गया।

तोते पर छोड़ा गया फैसला 
आशियाना इंस्पेक्टर संजय राय ने विवाद बढ़ने के बाद आरोपी से तोता लाने के लिए कहा। इंस्पेक्टर ने कहा कि इसके पिंजरे को खोला जाए ये तोता जिसका होगा उसके पास खुद ब खुद चला जाएगा। इसके लिए पिंजरा सहित तोते को थाने लाया गया। पुलिस तोते को पिंजरे से बाहर निकालने की तैयारी कर रही थी इस बीच वह उड़ गया। तोता के उड़ जाने के बाद पीएसी के दरोगा की पत्नी और बेटी का रोना शुरू हो गया। काफी देर तक वह थाने में रोती रही।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'