राजभवन के पास ड्रोन कैमरे से शूटिंग कर रहे थे दो संदिग्ध, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा तो सामने आया ये सच

यूपी की राजधानी लखनऊ में राजभवन के पास ड्रोन कैमरा उड़ा रहे दो संदिग्धों को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में पता लगा कि वह दोनों पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी हैं। सर्वे के चलते वह वहां पर ड्रोन उड़ा रहे थे। 

Gaurav Shukla | Published : Sep 25, 2022 11:34 AM IST

लखनऊ: राजभवन और विधानभवन के पास ड्रोन उड़ा रहे दो संदिग्धों को रविवार को हिरासत में लिया गया। यह दोनों युवक संदिग्ध रूप से ड्रोन कैमरे से शूटिंग कर रहे थे। इसी बीच रविवार की दोपहर को राजभवन के सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद आनन-फानन में दोनों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों ही युवक राजभवन से हजरतगंज की ओर ड्रोन कैमरा उड़ा रहे थे।

पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी थे दोनों युवक
सुरक्षाकर्मियों के द्वारा दोनों का पीछा किए जाने के बाद पकड़कर हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता लगा कि यह दोनों पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी हैं। दोनों के पास से ड्रोन कैमरा और रिमोट बरामद हुआ। दोनों युवकों ने बताया कि वह विधानसभा और उसके आस-पास की सड़कों का सर्वे कर रहे थे। इसी के चलते ड्रोन कैमरा उड़ाया जा रहा था। हालांकि पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि राजभवन के ऊपर ड्रोन उड़ाने की परमीशन उन दोनों ही युवकों के पास में नहीं थी। लिहाजा उन्हें पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। 

Latest Videos

पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा
गौरतलब है कि इस तरह से संदिग्ध युवकों द्वारा हाई सिक्योरिटी जोन में ड्रोन उड़ाते हुए देखे जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। इसी बीच दोनों युवकों पर राजभवन की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की नजर पड़ गई। आनन-फानन में दोनों को ही पकड़कर हजरतगंज पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने खुद को पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी बताया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग से भी पड़ताल की। मामले में तफ्तीश के बाद दोनों ही संदिग्ध युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया। इसी के साथ उन दोनों को हिदायत दी कि हाई सिक्योरिटी जोन में बिना परमीशन के कोई भी ऐसा कार्य न करें। 

'अरे प्लीज रुक जाओ, अब कभी लड़ाई नहीं करेंगे' चीखती रही पत्नी और पति ने लगा ली फांसी

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इजराइल ने चुन-चुनकर हिजबुल्लाह के 7 TOP कमांडर्स का किया खात्मा, Nasrallah को दी मौत