मैनपुरी में हरियाणा से भेजा गया दो साल पुराना घुना गेहूं, गोदाम में रखने पर पैदा हुई ये समस्या

उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी से सैकड़ों टन गेहूं दो साल पुराना है जिसमे पूरी तरह से घुन लगा हुआ है। अधिकारियों ने इस गेहूं को एफसीआई के गोदाम में रखवा दिया जिसकी वजह से वहां पर रखा हुआ सही गेंहू समेत अन्य राशन के खराब होने की पूरी आशंका है। 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी में हरियाणा से गेहूं की आपूर्ति की गई थी। तीन दिन पहले जिले में हरियाणा से ट्रेन के जरिए गेहूं और चावल आया था। लेकिन इसमें दो साल पुराना और घुना हुआ 11 सैकड़ों टन गेहूं भेज दिया गया। यहां गेहूं के पहुंचने के बाद उसे एफसीआई गोदाम में भी पहुंचा दिया गया। जिसकी वजह से गोदाम में रखा हुआ दूसरा गेहूं पर भी खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। 

21 वैगन गेहूं आया था ट्रेन के जरिए
खराब गेहूं को साफ कराने की बात अधिकारी कर रहे हैं। मई माह की तीसरे दिन यानी 3 मई को मालगाड़ी के माध्यम से हरियाणा से 42 वैगन राशन की आपूर्ति की गई थी। इसमें से 21 वैगन यानी मालगाड़ी की बोगी गेहूं और 21 वैगन ही चावल आया था। गेहूं की 21 वैगन में तीन सालों का गेहूं भेजा गया था। जिसमें से 11 वैगन में दो साल पुराना यानी 2020-21 में खरीदा गया गेहूं भेजा गया है। 

Latest Videos

14 हजार बोरियां है खराब गेहूं की
दो साल पुराना गेहूं आधा प्रतिशत अधिक घुना हुआ है। इसके बाद भी घुना हुए गेहूं की लगभग 14 हजार बोरियां अन्य राशन समेत करहल रोड स्थित एफसीआई गोदाम में रखवाई गई है। खराब गेहूं की वजह से वहां पर रखा अन्य राशन भी खराब होने की आंशका बनी हुई है। हालांकि गेहूं की जांच के लिए उसका एक सैंपल भेजा गया है।

गेहूं को साफ करके मिला रहे दवा
एफसीआई के अधिकारियों का कहना है कि खराब गेहूं की छटाई करवाकर उसमें दवा मिलाई जाए। एफसीआई के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर सुदीप कुमार का कहना है कि खराब गेहूं की सूचना हरियाणा में संबंधितों को दी गई है। लेकिन गेहूं की सफाई कराते हुए दवा मिलाने का काम किया जा रहा है। उनका कहना है कि जल्द ही हरियाणा से एक टीम आकर खराब गेहूं को चेक करेगी। इसके बाद ही वापसी या अन्य किसी पर निर्णय हो सकेगा।

ट्रेन की वैगन से प्राप्त किया खराब गेहूं
बता दें कि जब भी किसी नियमानुसार गेहूं या अन्य किसी राशन की आपूर्ति कहीं बाहर से होती है तो उसे अनलोड कराने से पहले ही उसकी जांच की जाती है। इस बार भी जब ट्रेन से गेहूं और चावल पहुंचा तो उसकी गुणवत्ता जांची गई थी। लेकिन उसके बाद भी खराब गेहूं मिलने के बाद भी उसे प्राप्त किया गया। इसके लिए जिम्मेदार आखिर कौन है। 

गेहूं की जांच के लिए हरियाणा से आएंगी टीम
इसकी जानकारी हरियाणा टीम को दे दी गई है। जल्द ही हरियाणा से क्वालिटी कंट्रोल की एक टीम मैनपुरी पहुंचेगी। ये टीम खराब गेहूं को साफ कराने के बाद दवा लगा हुआ गेहूं देखेगी। अगर ये गेहूं भी खराब मिलता है तो उसे बदलवाने का निर्णय लिया जाएगा। अगर गेहूं सही मिलता है तो साफ कराने में हुए नुकसान के साथ ही कम हुए गेहूं की भरपाई कराई जाएगी।

योगी सरकार में एक बार फिर हुआ तबादला, 5 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची

योगी सरकार 2.0 में 16 सीनियर IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति रखें ठीक

सीएम योगी का बिजली बिल को लेकर कड़ा रुख, अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी