गणेश पंडाल के पास मिली लावारिस अटैची, खुलते ही लोगों ने लगाए गणपति बप्पा मोर्या के नारे

Published : Sep 07, 2019, 08:05 PM IST
गणेश पंडाल के पास मिली लावारिस अटैची, खुलते ही लोगों ने लगाए गणपति बप्पा मोर्या के नारे

सार

मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। यहां गणेश पंडाल में शनिवार दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच पंडाल से कुछ दूरी पर काले रंग की अटैची रखी दिखी।

कानपुर. यूपी के कानपुर में गणेश पंडाल के पास एक लावारिस अटैची मिलने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध स्थिति में रखी मिली अटैची में बम होने की आशंका से लोग उससे भाग खड़े हुए। पुलिस को सूचना दी गई। 

क्या है पूरा मामला
मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। यहां गणेश पंडाल में शनिवार दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच पंडाल से कुछ दूरी पर काले रंग की अटैची रखी दिखी। स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर बर्रा थाने में तैनात दारोगा अशोक कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना डरे अटैची को उठाकर सड़क के बीच में रखा। उसके बाद पहले उसे सावधानी से खोलने की कोशिश की। 

जानें अटैची से क्या निकला
जब अटैची नहीं खुली तो दारोगा ने उसे पत्थर से तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद भी जब वह नहीं खुली तो उसे पटक-पटककर तोड़ दिया। अटैची के खुलते ही मौके पर मौजूद लोग गणपति बप्पा मोर्या के नारे लगाने लगे। दरअसल, अटैची के अंदर कुछ नहीं था, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली और गणपति बप्पा के नारे लगाते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। 

पुलिस का क्या है कहना
वहीं, इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक, एक लावारिस अटैची मिली थी। हालांकि, उसके अंदर से कुछ नहीं मिला। इसमें किसी की शरारत लगती है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!