गणेश पंडाल के पास मिली लावारिस अटैची, खुलते ही लोगों ने लगाए गणपति बप्पा मोर्या के नारे

मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। यहां गणेश पंडाल में शनिवार दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच पंडाल से कुछ दूरी पर काले रंग की अटैची रखी दिखी।

कानपुर. यूपी के कानपुर में गणेश पंडाल के पास एक लावारिस अटैची मिलने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध स्थिति में रखी मिली अटैची में बम होने की आशंका से लोग उससे भाग खड़े हुए। पुलिस को सूचना दी गई। 

क्या है पूरा मामला
मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। यहां गणेश पंडाल में शनिवार दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच पंडाल से कुछ दूरी पर काले रंग की अटैची रखी दिखी। स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर बर्रा थाने में तैनात दारोगा अशोक कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना डरे अटैची को उठाकर सड़क के बीच में रखा। उसके बाद पहले उसे सावधानी से खोलने की कोशिश की। 

Latest Videos

जानें अटैची से क्या निकला
जब अटैची नहीं खुली तो दारोगा ने उसे पत्थर से तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद भी जब वह नहीं खुली तो उसे पटक-पटककर तोड़ दिया। अटैची के खुलते ही मौके पर मौजूद लोग गणपति बप्पा मोर्या के नारे लगाने लगे। दरअसल, अटैची के अंदर कुछ नहीं था, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली और गणपति बप्पा के नारे लगाते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। 

पुलिस का क्या है कहना
वहीं, इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक, एक लावारिस अटैची मिली थी। हालांकि, उसके अंदर से कुछ नहीं मिला। इसमें किसी की शरारत लगती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़