बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश में कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जाँच एजेन्सियों की गतिविधियों को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य में अब पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दल जोरो-शोरो से लगे हुए है। साथ ही आगामी चरणों के लिए भी पार्टी के दिग्गज नेता अलग-अलग जगहों में जाकर प्रचार करने में लगे हुए है। लेकिन इन सबके बीच नेताओं की जुबानी जंग भी जारी है। बसपा मुखिया मायावती ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश में कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जाँच एजेन्सियों की गतिविधियों को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण। जनता जरूर सतर्क रहे।
मायावती ने कहा उनका बड़प्पन है
बता दे कि इससे पहले भी मायावती ने बुधवार को मायावती ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल से प्रेस रिलीज साझा की थी। उसमें लिखा है कि बसपा प्रमुख ने बुधवार सुबह सात बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बसपा भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। उसे दलितों एवं मुस्लिमों का काफी वोट मिल रहा है। इस सवाल के जवाब में मायावती ने कहा, मैं समझती हूं यह उनका बड़प्पन है कि उन्होंने जमीनी सच्चाई को स्वीकार किया है। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीएसपी को दलितों और मुस्लिमों का ही नहीं, बल्कि अति पिछड़े वर्गों का भी समर्थन मिल रहा है। सवर्ण जातियां भी साथ हैं। बसपा को सर्वसमाज का वोट मिल रहा है। मायावती ने दावा किया है कि वे 2007 की तरह पूर्ण बहुमत के आधार पर अपनी सरकार जरुर बनाएंगी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
UP Chunav 2022: PM मोदी का गुरुवार को प्रयागराज दौरा, अखिलेश भी भरेंगे हुंकार