लखीमपुर खीरी कांड: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत

Published : Feb 10, 2022, 04:01 PM ISTUpdated : Feb 10, 2022, 04:05 PM IST
लखीमपुर खीरी कांड: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत

सार

लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इसके बाद पूछताछ की गई और आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उनके पिता अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग के बावजूद वह केंद्र सरकार में मंत्री बने हुए हैं। 

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पिछले साल प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ (Lucknow Bench) ने जमानत दे दी है। 3 अक्टूबर को कथित तौर पर तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ एक विरोध मार्च के दौरान लखीमपुर खीरी में चार किसानों और एक पत्रकार पर एसयूवी चढ़ा दी गई थी जिसे आशीष मिश्र चला रहे थे। हालांकि, कुछ दिनों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

वीडियो भी हुआ था वायरल

गुस्से और सदमे को भड़काने वाले एक वीडियो में एक एसयूवी किसानों को कुचलते हुए दिखाई दे रही है। उस दिन लखीमपुर खीरी में आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसानों के कुचले जाने के बाद हिंसा भड़क उठी जिसमें भाजपा के दो कार्यकर्ताओं सहित तीन और मारे गए।

आशीष मिश्र कोर्ट की फटकार के बाद हुए थे गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इसके बाद पूछताछ की गई और आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उनके पिता अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग के बावजूद वह केंद्र सरकार में मंत्री बने हुए हैं। किसानों के गुस्से को देखते हुए पीएम मोदी ने 11 महीने के विरोध को समाप्त करते हुए नवंबर में कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी।

पीएम मोदी ने बताया योगी सरकार को पारदर्शी

पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में लखीमपुर खीरी पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार जांच में पारदर्शी रूप से काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट जिस भी जज के लिए जांच के लिए चाहता था, उसके लिए राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी थी। राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है।'

लोकल अदालत जमानत खारिज कर चुकी 

लखीमपुर खीरी की अदालतें पूर्व में आशीष मिश्रा की जमानत खारिज कर चुकी हैं। बता दें कि यूपी पुलिस और प्रशासन पर जांच में सुस्ती बरतने का आरोप लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे।

लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में चुनाव

यूपी में सातवें चरण के चुनाव के चौथे दौर में लखीमपुर में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान आज हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

भारत में लुप्तप्राय Cheetah से फिर जंगलों को किया जाएगा आबाद, अफ्रीकी देशों से 14 चीता लाने की तैयारी

MP में मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट मैच, शिवराज सरकार के खिलाफ जताया यूं विरोध

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!