ममता बनर्जी पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- 'लोकतंत्र के साथ की BJP कार्यकर्ताओं की हत्या'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मेरठ के दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सरकार में बिजली तक नहीं आती थी वह लोगों के कहां से मुफ्त बिजली देंगे।

मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के लिए कुछ समय ही रह गया है लेकिन राजनीतिक दल आखिरी दम तक प्रचार करने में लगे हुए है। प्रचार के आखिरी दिन कई पार्टियों के नेता अलग-अलग जगहों में पहुंचकर जनसभा, रोड शो का आयोजन करा। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मेरठ के दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के समर्थन में रोड शो किया। उनका यह रोड शो मंशा देवी मंदिर से भोलेश्वर मंदिर नई सड़क तक हुआ। इसके साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सरकार में बिजली तक नहीं आती थी वह लोगों के कहां से मुफ्त बिजली देंगे। सपा के समय मे कपड़े सुखाने के लिए बिजली के तार काम आते थे। अनुराग ठाकुर ने कहा छोटे चौधरी अजीत सिंह के बयान निकाल लीजिए। वह हमेशा कहते थे जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उसमें सबसे बड़ा गुंडा।

भाजपा सरकार के आने से मेरठ में अब हर तरफ की कटाई बंद हो गई है। ये कटाई आगे भी नहीं होने दी जाएगी। योगी सरकार का डंडा माफियाओं के खिलाफ इसी तरह से चलता रहेगा। सपा द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र के वक्त न तो मुलायम सिंह साथ रहे और ना ही उनकी भाभी। जिसके साथ न पिता है और न भाभी, उसके साथ प्रदेश की जनता कहां होगी। अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी द्वारा अखिलेश के लिए वोट मांगने के सवाल पर कह कि वह पश्चिमी बंगाल में गुंडाराज है। ममता बनर्जी के कार्यकाल में हर चौथे दिन दंगे हो रहे हैं। सपा कार्यकाल में भी दंगे होते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और ममता बनर्जी ने ही दंगे कराए है। ममता बनर्जी ने लोकतंत्र की हत्या की है और साथ ही साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी हत्या की है।

Latest Videos

बता दे कि सपा ने 2022 के लिए संकल्प पत्र जारी किया है उस पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले भी सपा ने कोई भी वादा पूरा नही किया इस बार भी नही करेंगें। अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि अखिलेश के समय उद्योग पलायन करते थे, लोगों को पलायन कर के नौकरी करने जाना पड़ता था, आज यूपी में 40 लाख का निवेश हुआ है क्योंकि कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। गुंडाराज, माफिया राज पर प्रहार किया गया है। वहीं लव जिहाद के आरोपियों को 10 साल तक की सजा देने की भी बात कही।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव को लेकर बागपत में BSF ने किया फ्लैग मार्च, निर्भिक होकर मतदान का दिलाया भरोसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna