केंद्रीय मंत्री का बयान-रोका जाएगा पाकिस्तान को जाने वाला एस्ट्रा पानी, इस पर काम शुरू

Published : Sep 17, 2019, 12:28 PM IST
केंद्रीय मंत्री का बयान-रोका जाएगा पाकिस्तान को जाने वाला एस्ट्रा पानी, इस पर काम शुरू

सार

बता दें, सितंबर 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई ‘सिंधु जल संधि’ के तहत व्यास, रावी और सतलुज नदी पर भारत का जबकि सिंधु, चिनाब और झेलम नदियों पर पाकिस्तान का नियंत्रण है।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश). केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत सिंधु जल संधि के अलावा पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी के प्रवाह पर रोक लगाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि हुई है, लेकिन भारत की नदियों से पाकिस्तान को भारी मात्रा में अतिरिक्त पानी मिल जाता है। केंद्र सरकार इस पर रोक लगाएगी, इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा, रावी नदी के उस पार बहुत बड़ा इलाका फैला हुआ है और वहां जमा होने वाला बारिश का पानी नदियों के जरिए पाकिस्तान पहुंच जाता है। हम इस अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान जाने से रोकेंगे, क्योंकि इस पर भारतीय किसानों और आम लोगों का हक है। भारत के इस कदम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

बता दें, सितंबर 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई ‘सिंधु जल संधि’ के तहत व्यास, रावी और सतलुज नदी पर भारत का जबकि सिंधु, चिनाब और झेलम नदियों पर पाकिस्तान का नियंत्रण है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ