कभी देखी है ऐसी शादी, तिरंगा रंग की पगड़ी लगाए दूल्हें ने पहनाई ऐसी वरमाला

यूपी के संभल में सोमवार को हुई एक शादी पूरी तरह से राष्ट्रवाद को समर्पित रही। शादी में हर चीज में तिरंगे के रंग को ध्यान में रखा गया था। फिर चाहें दूल्हे की पगड़ी हो या फूलों की जयमाला। यही नहीं शादी में जनसंख्या नियंत्रण को कानून बनाने का फ्लैक्स भी लगाया गया।

संभल (Uttar Pradesh). यूपी के संभल में सोमवार को हुई एक शादी पूरी तरह से राष्ट्रवाद को समर्पित रही। शादी में हर चीज में तिरंगे के रंग को ध्यान में रखा गया था। फिर चाहें दूल्हे की पगड़ी हो या फूलों की जयमाला। यही नहीं शादी में जनसंख्या नियंत्रण को कानून बनाने का फ्लैक्स भी लगाया गया। 

क्या है पूरा मामला
चंदौसी के रहने वाली रोडवेजकर्मी अनिल मिश्रा के बेटे मोहित की सोमवार को धूमधाम से शादी हुई। शादी में सब तिरंगामय नजर आया। तिरंगा रंग की पगड़ी पहने मोहित ने अपनी दुल्हन को तिरंगे रंग की बनी फूलों की माला पहनाई। यही नहीं, वैंकेट हॉल को तिरंगे रंग से सजाया गया था। स्टेज पर जनसंख्या नियंत्रण को कानून बनाने की मांग का फ्लैक्स लगा था। फिल्म गानों के अलावा शहनाई संग देश भक्ति के गाने बज रहे थे। इस अनोखी शादी में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने पहुंच वर-वधू को आशीर्वाद दिया। 

Latest Videos

शादी के कार्ड में छपवाया था ये मैसेज
शादी के कार्ड में अनिल मिश्रा ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में मैसेज छपवाया था। उन्होंने इसके बारे में लोगों को जानकारी दी थी। वो कहते हैं, सीएए हिंसा के दौरान संभल समेत पूरे देशभर में रोडवेज बसों में तोड़फोड़ और आगजनी से मैं बहुत दुखी था। इसलिए शादी के कार्ड पर सीएए की वास्तविकता बताई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच