यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से हो रही थी असलहों की तस्करी, फेसबुक की फेक आईडी से आते थे कस्टमर

प्रयागराज पुलिस ने एक हाईटेक असलहा तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। मंगलवार देर रात यमुनापार क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सरगना छात्र नेता अनुराग सिंह व उसके दो साथियों उवैस हुसैन व सुप्रीम सिंह को गिरफ्तार किया है।

प्रयागराज(Uttar Pradesh ) . प्रयागराज में क्राइम ब्रांच ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले एक हाईटेक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार भी किया है। इनके पास से पुलिस ने असलहे व देसी बम बरामद किए हैं। अवैध असलहों का ये कारोबार फेसबुक से फर्जी एकाउंट से यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से संचालित किया जा रहा था। 

बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने एक हाईटेक असलहा तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। मंगलवार देर रात यमुनापार क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सरगना छात्र नेता अनुराग सिंह व उसके दो साथियों उवैस हुसैन व सुप्रीम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से तीन तमंचे व 11 देशी बम बरामद मिले हैं। छात्र नेता अनुराग सिंह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय है, और यूनिवर्सिटी के ही हॉस्टल में रहता है। पुलिस के मुताबिक वह असलहा तस्करी का काम यूनिवर्सिटी के इसी हॉस्टल से संचालित करता था। 

Latest Videos

फेसबुक की फेक आईडी पर होती थी कस्टमर से डील 
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अनुराग ने सोशल साइट फेसबुक पर फेक आईडी बनाई थी। जिस पर उसने पुलिस विभाग का लोगो लगा रखा था। इसी फेक फेसबुक आईडी पर वे तरह-तरह के तमंचे व पिस्टल और रिवॉल्वर की तस्वीर अपलोड करता था। सभी के अलग-अलग रेट भी लिखा करता था, फेसबुक पर देखकर दिए गए नंबर से खरीदार खुद उससे संपर्क करते थे। इस तरह से उसका धंधा संचालित हो रहा था। 

यूनिवर्सिटी के बवाल में भी होता था इस्तेमाल 
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा के मुताबिक यह गैंग बड़े ही हाईटेक तरीके से बिहार के मुंगेर से असलहों की तस्करी कर अलग-अलग जगह बेचता था। पुलिस के मुताबिक अनुराग इन असलहों व बमो का उपयोग यूनवर्सिटी में किसी बवाल के दौरान भी करता था। यही नहीं प्रयागराज के बाहर भी इसका असलहों की सप्लाई की जाल फैला हुआ है। गैंग के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts