यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से हो रही थी असलहों की तस्करी, फेसबुक की फेक आईडी से आते थे कस्टमर

Published : Mar 18, 2020, 03:13 PM IST
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से हो रही थी असलहों की तस्करी, फेसबुक की फेक आईडी से आते थे कस्टमर

सार

प्रयागराज पुलिस ने एक हाईटेक असलहा तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। मंगलवार देर रात यमुनापार क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सरगना छात्र नेता अनुराग सिंह व उसके दो साथियों उवैस हुसैन व सुप्रीम सिंह को गिरफ्तार किया है।

प्रयागराज(Uttar Pradesh ) . प्रयागराज में क्राइम ब्रांच ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले एक हाईटेक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार भी किया है। इनके पास से पुलिस ने असलहे व देसी बम बरामद किए हैं। अवैध असलहों का ये कारोबार फेसबुक से फर्जी एकाउंट से यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से संचालित किया जा रहा था। 

बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने एक हाईटेक असलहा तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। मंगलवार देर रात यमुनापार क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सरगना छात्र नेता अनुराग सिंह व उसके दो साथियों उवैस हुसैन व सुप्रीम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से तीन तमंचे व 11 देशी बम बरामद मिले हैं। छात्र नेता अनुराग सिंह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय है, और यूनिवर्सिटी के ही हॉस्टल में रहता है। पुलिस के मुताबिक वह असलहा तस्करी का काम यूनिवर्सिटी के इसी हॉस्टल से संचालित करता था। 

फेसबुक की फेक आईडी पर होती थी कस्टमर से डील 
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अनुराग ने सोशल साइट फेसबुक पर फेक आईडी बनाई थी। जिस पर उसने पुलिस विभाग का लोगो लगा रखा था। इसी फेक फेसबुक आईडी पर वे तरह-तरह के तमंचे व पिस्टल और रिवॉल्वर की तस्वीर अपलोड करता था। सभी के अलग-अलग रेट भी लिखा करता था, फेसबुक पर देखकर दिए गए नंबर से खरीदार खुद उससे संपर्क करते थे। इस तरह से उसका धंधा संचालित हो रहा था। 

यूनिवर्सिटी के बवाल में भी होता था इस्तेमाल 
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा के मुताबिक यह गैंग बड़े ही हाईटेक तरीके से बिहार के मुंगेर से असलहों की तस्करी कर अलग-अलग जगह बेचता था। पुलिस के मुताबिक अनुराग इन असलहों व बमो का उपयोग यूनवर्सिटी में किसी बवाल के दौरान भी करता था। यही नहीं प्रयागराज के बाहर भी इसका असलहों की सप्लाई की जाल फैला हुआ है। गैंग के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन