उन्नाव रेप और हत्याकांड: पुलिस ने खोदवाया गड्ढा, घर वालों ने किया अंतिम संस्कार करने से मना, ये है पूरा मामला

पीड़िता के घर से करीब 300 मीटर दूर प्रशासनिक अफसरों ने गड्ढा भी खुदवा दिया। बिना पूछे गड्ढा खुदवाने से पीड़ित परिवार के लोग नाराज हो गए। एडीएम और अपर एसपी पीड़ित परिवार को समझाने पहुंचे तो पीड़ित परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर ली जाती वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 
 

उन्नाव (Uttar Pradesh) । होली के दिन मासूम की रेप के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ लिया है। अब घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। उनकी मांग है कि जब तक दरिंदों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं, पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को समझाने की कोशिश की, पीड़िता के घर से करीब 300 मीटर दूर प्रशासनिक अफसरों ने गड्ढा भी खुदवा दिया था। बिना पूछे गड्ढा खुदवाने से पीड़ित परिवार के लोग नाराज हो गए। बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार योगी सरकार को घेर रही है, जबकि सीएम पूरे घटना को लेकर सख्त है और आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिए हैं।

यह है पूरा मामला
होली के दिन 10 मार्च को बिहार थाना क्षेत्र में 9 साल की मासूम अचेत अवस्था में मिली थी। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बेटी के साथ रेप हुआ है। साथ ही गला दबाया गया है। पीड़िता की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Latest Videos

आज होना है अंतिम संस्कार
बुधवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव उसके घर पहुंचा तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। प्रशासन ने शव के अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को मनाने की कोशिश की। लेकिन. वह नहीं मानें। आईजी एस के भगत गांव में डटे रहे। घर वालों ने गुरुवार को अंतिम संस्कार पर फैसला लेने की बात कही थी। प्रशासन की तरफ से गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई। 

इसलिए हुए नाराज
पीड़िता के घर से करीब 300 मीटर दूर प्रशासनिक अफसरों ने गड्ढा भी खुदवा दिया था। बिना पूछे गड्ढा खुदवाने से पीड़ित परिवार के लोग नाराज हो गए। एडीएम और अपर एसपी पीड़ित परिवार को समझाने पहुंचे तो पीड़ित परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर ली जाती वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। उधर, सपाइयों की ओर से लगातार पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara