उन्नाव केस: क्या रेप विक्टिम ने वाट्सएप पर की थी ये बात? चैट वायरल होने के बाद निशाने पर वकील

रविवार के दिन भारी गहमा-गहमी के बीच पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच पीड़िता और उसके वकील के बीच वाट्सएप पर हुई कथित बातचीत के कुछ स्क्रीन शॉट्स वायरल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 6:26 PM IST / Updated: Dec 09 2019, 12:05 AM IST

लखनऊ/उन्नाव. उन्नाव गैंगरेप मामले में रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने कड़ा एक्शन लिया। कई पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने की वजह से गाज गिरी। रविवार के दिन भारी गहमा-गहमी के बीच पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच पीड़िता और उसके वकील के बीच वाट्सएप पर हुई कथित बातचीत के कुछ स्क्रीन शॉट्स वायरल हैं।

वायरल स्क्रीन शॉट्स में है क्या?
इन स्क्रीन शॉट्स को लेकर लोगों ने पीड़िता के वकील को निशाने पर ले लिया है। सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है उसके मुताबिक तमाम बातें पीड़िता के मुकदमे को लेकर हैं। सोशल मीडिया पर दावों के मुताबिक, "पैसों के लेन-देन के साथ यह भी लिखा गया है कि सही वक्त पर सही निर्णय लेने वाले ही सफल और सुखी होते हैं।"

Latest Videos

वकील ने क्या कहा
मामला सुर्खियों में आने के बाद वकील ने एक अखबार से कहा, "पुराने वकील ने मुझे इस मैटर में इंगेज किया था। 156/3 (न्यायालय से मुकदमे का आदेश) होने तक हम लोग उसमें वकील थे। उसके बाद भी वह (पीड़िता) प्रार्थना पत्र लिखवाने हमारे पास आती थी। उसके तमाम परिचित भी कंप्रोमाइज की बात करते थे। यह वही चैट है। देर शाम वकील का फोन बिजी हो गया।"

इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने पल्ला झाड़ लिया। सीओ सीटी न कहा, न तो ये मामला मेरे सामने आया है, इस बारे में कोई शिकायत नहीं हुई है और न ही उन्होंने ऐसे स्क्रीन शॉट्स देखें हैं।

बताते चलें कि विक्टिम को जला दिया गया था। उसे इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। ये मामला पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रूप से काफी गरम है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh