छात्रा से पार की गई हैवानियत की हदें, नाजुक अंग में डाली गई लोहे की रॉड, नग्न अवस्था में मिला था शव

अनुसूचित जाति की छात्रा की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। छात्रा के नाजुक अंग में लोहे की रॉड जैसी वस्तु डालने जैसी बात सामने आई। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2022 6:59 AM IST

उन्नाव: अनुसूचित जाति की छात्रा की हत्या के बाद वीडियोग्राफी के साथ पैनल के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस रिपोर्ट में छात्रा के नाजुक अंग में गंभीर चोट आई हैं। यह चोटें लकड़ी और लोहे की रॉड जैसी वस्तु डालने से हो सकती है ऐसा बताया जा रहा है। वहीं दुष्कर्म की पुष्टि की लिए स्लाइड बनाई गई है। मामले में पोस्टमार्टम के दौरान भी परिजनों ने बाहर हंगामा किया।

नग्न अवस्था में घर पर पड़ा हुआ था शव
आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी शिक्षामित्र की बेटी का शव गुरुवार को नग्न अवस्था में घर के आंगन में पड़ा हुआ मिला था। उसके नाजुक अंगों से खून निकल रहा था। इस मामले में पिता की तहरीर पर पड़ोसी सुजीत कुमार और कुंवारा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने रिपोर्ट में धारा 302 (हत्या), 376ए (बेहद प्रताड़ना) और 34 (हत्या का इरादा) लगाया। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल के डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम हाउस में आशा संगिनी मां और उसके साथ मौजूद अन्य महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। आरोपियों को फांसी देने की मांग की। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है। इसी के साथ शनिवार को गांव के बाहर खेत में दफन करने की बात कही।

फर्श पर पटक-पटक कर की गई हत्या
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा का शव गुरुवार की शाम को घर के आंगन में फर्श पर पड़ा मिला था। शुरुआती जांच में पता लगा कि सिर के पीछे की ओर गहरा जख्म है और फर्श पर पटक-पटक कर हत्या की गई है। छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त होने होने से पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि की। बताया गया कि बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा घटना के समय घर पर अकेली थी। घटना के वक्त शिक्षामित्र पिता बिछिया ब्लॉक में बैठक के लिए गए हुए थे। वहीं आशा कार्यकर्ता भी काम को लेकर बाहर गई हुई थी। छोटी बहन जब कोचिंग से वापस आई तो बहन के शव को देखकर उसकी चीख निकल गई। माता-पिता ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

हादसे ने छीन ली 3 परिवारों की खुशियां: कोई चंद माह पहले बना था पिता तो किसी की शादी की चल रही थी बात

Share this article
click me!