उन्नाव में मामूली विवाद को लेकर युवक ने मारी गोली, धारदार हथियार से हमला कर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के उन्नाव जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से कई बार हमला भी किया और फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 3:22 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों ऐसे कई मामले देखने को मिले है जब किसी मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ हो और एक-दूसरी की हत्या कर दी हो। इसी कड़ी में राज्य के उन्नाव जिले में रुपयों के लेनदेन और बिजली चोरी की झूठी शिकायत करने का उलाहना देने को लेकर काफी लंबे समय से चले आ रहे विवाद को लेकर युवक ने गोली मार दी। इतना ही नहीं फिर धारदार हथियार से हमला भी किया और उसके बाद वहां से फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरे मामले को लेकर जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है।

दो साल पहले लॉकडाउन में वापस आया था घर
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला तालिब सरांय निवासी इखलाख (30) कई साल से सऊदी अरब में काम करता था। लेकिन दो साल पहले लॉकडाउन में घर आने के बाद से मोहल्ले में ही अपने प्लॉट में ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करने का काम करने लगा। शनिवार की देर रात करीब दस बजे इखलाख मोहल्ले में एक परचून की दुकान पर खड़ा था। तभी पड़ोस में रहने वाले शेरू नाम का युवक अपने 7-8 साथियों के साथ पहुंचा और दुकान पर न खड़े होने के लिए कहने लगा। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। फिर शेरू ने तमंचे से इखलाख के पेट में गोली मार दी। इखलाख के जमीन पर गरिते ही साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर भाग निकले। 

Latest Videos

आनन-फानन में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
उसके बाद घायल इखलाख को उसकी मां, बड़े भाई मो. आफाक, बहन शमीन बानों व परिजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। मरहम पट्टी के दौरान ही इखलाक की मौत हो गई। बड़े भाई ने बताया कि सऊदी अरब में काम करने के दौरान इखलाक ने हत्यारोपी शेरू की मां को मकान बनवाने के लिए छह लाख रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने पर भी नहीं लौटाए। इसी को लेकर शेरू का परिवार रंजिश मानने लगा। आगे बताया कि पंद्रह दिन पहले ही ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने वाले कारखाने में बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा था। लोड अधिकर पाए जाने पर जुर्माना की कार्रवाई भी शुरू हुई थी। शक के आधार पर इखलाख ने झूठी शिकायत करने को लेकर उलाहाना दिया था।

हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित
इसके बाद से वह जान से मारने की धमकी दे रहा था और वहीं हुआ भी। उसने शनिवार को अपने साथियों के साथ मिलकर इखलाख की हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर एएसपी शशि शेखर, एसपी दिनेश त्रिपाठी भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। इतना ही नहीं घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। इखलाख की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसकी पत्नी शबीना, दस साल के बेटे ओसामा को भी रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। लेकिन शेरू से विवाद को लेकर बात सामने आई है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस की टीमें लगाई गई है। वहीं कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने बताया कि हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आगरा में नवजात बच्ची के शव को लेकर पिता ने SSP से लगाई मदद की गुहार, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर में खाना बनाने के दौरान बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर लीक होने से 3 महिलाओं की मौत

शादी की रात दुल्हन खेलने लगी जुआ, करोड़ों रुपए जीती मगर खुश नहीं हुई, जानिए क्या हुआ उसके साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts