डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की। डीएम का कहना है कि जितने लोगों ने ठेके की शराब का सेवन किया है, उनका पता लगाया जा रहा है।
प्रयागराज (Uttar Pradesh) । फूलपुर कोतवाली के अमिलिया गांव में बीती रात में सरकारी देशी ठेके की शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। खबर है कि चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है। बताते हैं कि अगरापट्टी की रहने वाली संगीता जायसवाल के नाम से देशी शराब का ठेका है। देर शाम शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा था। पीने के कुछ देर बाद अचानक कई लोग एक-एक कर जमीन पर गिरने लगे। यह देख वहां अफरातफरी गई। जहरीली शराब का शोर मचा तो अन्य लोगों ने बोतल फेंककर भाग निकले। वहीं, जमीन पर गिरे लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। दूसरी प्रशासन जांच कर रहा है कि सरकारी ठेके पर जहरीली शराब कैसे पहुंची।
मृतकों की सूची
- बसंत लाल निवासी अमिलहवा, फूलपुर।
-शम्भू नाथ मौर्य निवासी अमिलहवा, फूलपुर।
- राज बहादुर निवासी अमिलहवा, फूलपुर।
- प्यारे लाल बिंद उर्फ प्यारे हलवाई निवासी माली का पूरा, कंसार।
- जगदीश यादव उर्फ हलवाई निवासी कंसार, फूलपुर।
-राजेश गौड़ निवासी मैलहन, फूलपुर।
इन लोगो की हालत है गंभीर
-तारा पासी निवासी कोल्हापुर, फूलपुर।
- प्रभुनाथ पटेल (55) निवासी अमिलहवा।
-पवन पासी निवासी अमिलहवा, फूलपुर।
शराब पीने वालों को खोज रहा प्रशासन
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की। डीएम का कहना है कि जितने लोगों ने ठेके की शराब का सेवन किया है, उनका पता लगाया जा रहा है।