यूपीः शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक, जहरीली शराब का शोर मचा तो बोतल फेंक भागे पीने वाले

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की। डीएम का कहना है कि जितने लोगों ने ठेके की शराब का सेवन किया है, उनका पता लगाया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 3:31 AM IST / Updated: Nov 21 2020, 05:03 PM IST

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । फूलपुर कोतवाली के अमिलिया गांव में  बीती रात में सरकारी देशी ठेके की शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। खबर है कि चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है। बताते हैं कि अगरापट्टी की रहने वाली संगीता जायसवाल के नाम से देशी शराब का ठेका है। देर शाम शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा था। पीने के कुछ देर बाद अचानक कई लोग एक-एक कर जमीन पर गिरने लगे। यह देख वहां अफरातफरी गई। जहरीली शराब का शोर मचा तो अन्य लोगों ने बोतल फेंककर भाग निकले। वहीं, जमीन पर गिरे लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। दूसरी प्रशासन जांच कर रहा है कि सरकारी ठेके पर जहरीली शराब कैसे पहुंची।

मृतकों की सूची
- बसंत लाल निवासी अमिलहवा, फूलपुर।
-शम्भू नाथ मौर्य निवासी अमिलहवा, फूलपुर।
- राज बहादुर निवासी अमिलहवा, फूलपुर।
- प्यारे लाल बिंद उर्फ प्यारे हलवाई निवासी माली का पूरा, कंसार।
- जगदीश यादव उर्फ हलवाई निवासी कंसार, फूलपुर।
-राजेश गौड़ निवासी मैलहन, फूलपुर।​

Latest Videos

इन लोगो की हालत है गंभीर
-तारा पासी निवासी कोल्हापुर, फूलपुर।
- प्रभुनाथ पटेल (55) निवासी अमिलहवा।
-पवन पासी निवासी अमिलहवा, फूलपुर।

शराब पीने वालों को खोज रहा प्रशासन
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की। डीएम का कहना है कि जितने लोगों ने ठेके की शराब का सेवन किया है, उनका पता लगाया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल