यूपी विधानसभा: सपा विधायकों के हंगामे के बाद बजट सत्र अगले दिन तक स्थगित, आजम खान ने ली शपथ

यूपी विधानसभा के बजट सत्र को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सपा विधायकों के हंगामे के बाद कार्यवाही को स्थगित किया गया है। 

Gaurav Shukla | Published : May 23, 2022 8:06 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को स्थगित कर दिया गया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कानून व्यवस्था जैसे सवालों को लेकर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच सरकार जवाब के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई पड़ी। विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ नेता सदन और पूर्व सीएम अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष के तौर पर आमने-सामने नजर आए।

राज्यपाल के अभिभाषण से हुई शुरुआत

Latest Videos

यूपी विधानसभा की पहले दिन का कार्यवाही हो गई। पहले दिन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ में हुई थी। इसके पहले पूर्व सदस्यों के देहांत पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यानी की विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। 

सपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा

विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महंगाई, बिजली दर, किसानों और बुनकरों के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच राज्यपाल ने अपना संबोधन दिया। हालांकि उनके संबोधन के दौरान भी विधायक विरोध करते रहे। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सरकारी की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा। लेकिन जैसे ही उन्होंने ब्यौरा रखना शुरू किया तो विपक्षी दलों की ओऱ से शोर मचाया जाने लगा। 

आजम खान ने ली शपथ

इस बीच समाजावदी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधायक पद की शपथ ली।

RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts