उत्तर प्रदेश के एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी चार रोहिंग्या एक सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो भारत में अवैध ढंग से रह रहे हैं। यूपी में अभी तक 15 ऐसे रोहिंग्या पकड़े जा चुके हैं।
लखनऊ। यूपी एटीएस ने यूनाइटेड नेशन्स हाईकमिशन का फेक रिफ्यूजी कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। कार्ड के इस्तेमाल से गैर कानूनी ढंग से लोगों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराया जा रहा था। पकड़े गए रोहिंग्या देश विरोधी गतिविधियों व अपराध में शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Nestle और Cargill को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से राहतः बाल मजदूरी और श्रमिकों के शोषण का नहीं चलेगा केस
अवैध ढंग से रह रहे थे भारत में
उत्तर प्रदेश के एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी चार रोहिंग्या एक सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो भारत में अवैध ढंग से रह रहे हैं। यूपी में अभी तक 15 ऐसे रोहिंग्या पकड़े जा चुके हैं।
फेक भारतीय आईडी से कराते हैं लोगों को प्रवेश
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग उस गिरोह में शामिल हैं जो यूनाइटेड नेशन्स हाईकमिश्नर फाॅर रिफ्यूजी कार्ड को फर्जी तरीके से बनाते हैं। इसके लिए वह धन लेते हैं। यह आईडी लोगों को गलत ढंग से भारत में प्रवेश में सहायक होता है।