
लखनऊ: उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारों की कॉल डिटेल रिपोर्ट को यूपी एटीएस खंगाल रही है। यूपी एटीएस इन दोनों की डिटेल्स खंगाल कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यूपी का कोई व्यक्ति रियाज या फिर गौस के संपर्क में तो नहीं था। टीम ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर किसी भी बड़ी घटना के होने से पहले ही उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
कोई खास यूपी कनेक्शन अभी तक नहीं आया सामने
दयपुर की घटना के बाद यूपी एटीएस एलर्ट मोड पर है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एटीएस की एक टीम उदयपुर पहुंची तो दूसरी टीम ने राजस्थान एटीएस के साथ में मिलकर रियाज और गौस से पूछताछ भी की। इस बीच उनका किसी भी तरह का कोई खास यूपी कनेक्शन फिलहाल सामने नहीं आया है। हालांकि रियाज और गौस के मोबाइल से कुछ नंबर ऐसे भी मिले हैं जो यूपी के हैं। इन नंबरों के सहारे टीम जांच में जुटी हुई है।
निर्ममता से की गई थी कन्हैयालाल की हत्या
मामले की जांच एनआईए को स्थानांतरित होने के बाद एटीएस की टीम ने एनआईए से भी संपर्क किया हुआ है। जांच के जरिए एटीएस किसी घटना से पहले ही उन व्यक्तियों तक पहुंचे की फिराक में है जो इन दोनों से किसी ने किसी तरह से जुड़े हैं। आपको बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने के बाद 28 जून को कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद जमकर बवाल देखा गया था। उदयपुर में दंगा भड़कने के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया था। मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को तत्परता से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उनसे पूछताछ जारी है। इसी कड़ी में यूपी एटीएस की टीम भी छानबीन में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।