उदयपुर की घटना के बाद से यूपी एटीएस अलर्ट मोड पर है। टीम आरोपी रियाज और गौस की कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी हुई है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यूपी का कोई व्यक्ति तो इनके संपर्क में नहीं था।
लखनऊ: उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारों की कॉल डिटेल रिपोर्ट को यूपी एटीएस खंगाल रही है। यूपी एटीएस इन दोनों की डिटेल्स खंगाल कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यूपी का कोई व्यक्ति रियाज या फिर गौस के संपर्क में तो नहीं था। टीम ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर किसी भी बड़ी घटना के होने से पहले ही उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
कोई खास यूपी कनेक्शन अभी तक नहीं आया सामने
दयपुर की घटना के बाद यूपी एटीएस एलर्ट मोड पर है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एटीएस की एक टीम उदयपुर पहुंची तो दूसरी टीम ने राजस्थान एटीएस के साथ में मिलकर रियाज और गौस से पूछताछ भी की। इस बीच उनका किसी भी तरह का कोई खास यूपी कनेक्शन फिलहाल सामने नहीं आया है। हालांकि रियाज और गौस के मोबाइल से कुछ नंबर ऐसे भी मिले हैं जो यूपी के हैं। इन नंबरों के सहारे टीम जांच में जुटी हुई है।
निर्ममता से की गई थी कन्हैयालाल की हत्या
मामले की जांच एनआईए को स्थानांतरित होने के बाद एटीएस की टीम ने एनआईए से भी संपर्क किया हुआ है। जांच के जरिए एटीएस किसी घटना से पहले ही उन व्यक्तियों तक पहुंचे की फिराक में है जो इन दोनों से किसी ने किसी तरह से जुड़े हैं। आपको बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने के बाद 28 जून को कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद जमकर बवाल देखा गया था। उदयपुर में दंगा भड़कने के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया था। मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को तत्परता से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उनसे पूछताछ जारी है। इसी कड़ी में यूपी एटीएस की टीम भी छानबीन में जुटी हुई है।