
बहराइच: मनसे प्रमुख राज ठाकरे केअयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बहराइच जिले में जगह-जगह राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के विरोध में होर्डिंग लगाई गई हैं। कैसरगंज लोकसभा के जरवल में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर होर्डिंग लगाई गई है। होर्डिंग में 'राज ठाकरे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने का जिक्र किया गया है। अगर माफी नहीं मांगते है तो वापस जाओ का संदेश लिखा गया है।'
क्या लिखा है होर्डिंग में
दरअसल, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर सियासत गरम हो गई है। भाजपा सांसद भ्रजभूषण शरण सिंह उनके अयोध्या दौरे को लेकर खुलकर विरोध कर रहे है। अब तो उनके नाम की जगह-जगह होर्डिंग तक लगवा दी गई है। इसी कड़ी में कैसरगंज लोकसभा के जरवल में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर होर्डिंग लगाई गई है। होर्डिंग में 'राज ठाकरे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने का जिक्र किया गया है। अगर माफी नहीं मांगते है तो वापस जाओ का संदेश लिखा गया है।'
5 जून को राज ठाकरे करेंगे अयोध्या दौरा
दरअसल, मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। इससे पहले बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे को लेकर ट्वीट भी किए। ट्वीट किया, ”उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे।”
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी सांसद ने लिखा ”जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांग लेते मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए।” उन्होंने कहा, “राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है। ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं।”
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।