यूपी में बड़ी सड़क दुर्घटना, तिलक चढ़ाकर लौटते लोगों से भरी गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, छह की मौत, चार घायल

Published : Apr 19, 2022, 05:32 AM ISTUpdated : Apr 19, 2022, 05:42 AM IST
यूपी में बड़ी सड़क दुर्घटना, तिलक चढ़ाकर लौटते लोगों से भरी गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, छह की मौत, चार घायल

सार

देवरिया से तिलक चढ़ाकर कुशीनगर लौट रहे एक बोलेरो गाड़ी की सीधी भिड़ंत बस से हो गई। इस मार्ग दुर्घटना में करीब छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।

लखनऊ। यूपी के देवरिया जिला में एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों के मौत की सूचना है। इस सड़क हादसे में घायल चार लोगों को गंभीर हालत में देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सड़क दुर्घटना बस और बोलेरो गाड़ी के आमने-सामने की टक्कर से हुआ है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग कुशीनगर जिले से तिलक लेकर आए थे। दुर्घटना के बाद शादी के घर में मातम पसर गया। मरने वालों में बोलेरो सवार पांच लोग और एक बस यात्री शामिल है।
 
कुशीनगर से आया था तिलक

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर से देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में तिलक आया था। कुशीनगर के कसया क्षेत्र के कोहड़ा गांव के रविंद्र तिवारी की बेटी का तिलक रूद्रपुर के रैश्री गांव में इंद्रदेव दुबे के घर आया था। तिलक के बाद लोग बोलेरो से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रूद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर इंदुपुर कालीमंदिर के पास गोरखपुर से आ रही तेज गति की एक बस की सीधी टक्कर बोलेरो से हो गई। तेज गति होने की वजह से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। देखते ही देखते चीख पुकार मच गई। 

मरने वालों में पांच कुशीनगर के रहने वाले

इस हादसे में कुशीनगर के कोहड़ा गांव के रहने वाले रामप्रकाश सिंह (65) पुत्र अयोध्या, वशिष्ठ सिंह (45) पुत्र फौजदार सिंह, जोखन सिंह (60) पुत्र सत्यनारायण सिंह और साड़ी के देवदत्त पांडेय के पुत्र अंकुर पांडेय (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार अभी दो अन्य शवों की पहचान नहीं हो सकी है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे उनको जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया गया। उधर, इस दुर्घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही चीखपुकार मच गई। शादी के घर में मातम पसर गया। तमाम लोग अपने अपनों की चिंता में रात में ही देवरिया के लिए चल दिए। 

यह भी पढ़ें:

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त